देहरादून : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में उन्होंने घरेलू सरजमीं पर अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। ऐसा करते ही उन्होंने महान ऑलराउंडर कपिल देव के दशकों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया और जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
बुमराह अब घरेलू मैदान पर सबसे कम पारियों में 50 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।उन्होंने यह कारनामा अपनी 24वीं पारी में किया, जबकि जवागल श्रीनाथ ने भी इतनी ही पारियां ली थीं।वहीं, दिग्गज कपिल देव को घर पर 50 विकेट पूरे करने के लिए 25 पारियां लगी थीं।
बुमराह ने फेंकी सबसे कम गेंदें
पारियों के मामले में श्रीनाथ की बराबरी करने के बावजूद, बुमराह फेंकी गई गेंदों के मामले में नंबर एक पर हैं। उन्होंने घरेलू मैदान पर 50 विकेट चटकाने के लिए केवल 1747 गेंदें फेंकीं, जो उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने वाला सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बनाता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखाया दम
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने जॉन कैंपबेल को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई और फिर अपनी खतरनाक यॉर्कर गेंदों पर जस्टिन ग्रीव्स और जोहान लेने को क्लीन बोल्ड कर दिया।इन्हीं तीन विकेटों के साथ उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। बुमराह की घातक गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 162 रनों पर सिमट गई।
यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने अपना पहला घरेलू टेस्ट 2021 में खेला था।कम समय में ही उन्होंने भारतीय पिचों पर अपनी धाक जमा ली है, जो अक्सर स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती हैं।