
हरिद्वार: सावन के महीने में जारी कांवड़ यात्रा में इस वर्ष शिवभक्ति के साथ-साथ देशभक्ति का एक अनूठा और अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के कांवड़ियों का एक समूह 101 फीट लंबा तिरंगा लेकर हरिद्वार से अपनी यात्रा पर निकला है, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.यह यात्रा देश के वीर सैनिकों को समर्पित है.
शुक्रवार, 18 जुलाई को हरिद्वार में यह विशेष तिरंगा कांवड़ यात्रा सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही थी.सहारनपुर जिले के सांब सदाशिव ग्रुप के करीब 25 कांवड़िए इस यात्रा में शामिल हैं.उन्होंने अपनी इस कांवड़ को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों और देश के सभी सैनिकों को समर्पित किया है.
कांवड़ियों का कहना है कि वे अपनी इस यात्रा के माध्यम से देश के सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहते हैं, क्योंकि सैनिक ही देश को सर्वोपरि मानते हैं. कांवड़ ले जा रहे सुनील कश्यप, अर्जुन कोरी और अन्य सदस्यों ने बताया कि वे पहली बार इस तरह की तिरंगा कांवड़ लेकर जा रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ अलग करने की चाह में उन्होंने यह तिरंगा कांवड़ तैयार की है.
इस समूह ने 17 जुलाई को हरिद्वार की हरकी पैड़ी से गंगाजल भरा और अपनी यात्रा शुरू की. वे 22 जुलाई को सहारनपुर स्थित अपने गांव हंगावली के मंदिर पहुंचेंगे.कांवड़ियों ने बताया कि इस 101 फीट लंबे तिरंगे को बनाने में उन्हें करीब डेढ़ महीने का समय लगा और वे इस यात्रा की तैयारी पिछले एक साल से कर रहे थे.
इस यात्रा के जरिए ये कांवड़िए युवाओं को नशे से दूर रहने और देश की तरक्की में योगदान देने का संदेश भी दे रहे हैं.उनका मानना है कि जब देश का युवा जागृत होगा, तभी भारत विश्व गुरु बन पाएगा.रास्ते में इस अनूठी कांवड़ को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है और इस समूह को भरपूर स्नेह मिल रहा है.