
देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सांसद बंसल ने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के सफल चार वर्ष पूरे होने पर उन्हें बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मुलाकात के दौरान सांसद नरेश बंसल ने मुख्यमंत्री धामी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की दूरदर्शी सोच और अथक प्रयासों से प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है, जिसका लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
सांसद बंसल ने विशेष रूप से राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने, नकल विरोधी कानून बनाने और धर्मांतरण विरोधी कानून को और सख्त करने जैसे ऐतिहासिक निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन साहसिक कदमों ने देश भर में उत्तराखंड को एक नई पहचान दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांसद नरेश बंसल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता पूरी टीम और प्रदेश की सवा करोड़ जनता के आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र पर चलते हुए उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए संकल्पित है।
इस अवसर पर दोनों नेताओं ने राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की।