![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/02/Mona_Lisa_copy_Hermitage.jpg)
नई दिल्ली: मोना लिसा न केवल एक पेंटिंग है बल्कि अपने आप में एक रहस्य भी है। इस पेंटिंग को करीब 500 साल पहले मशहूर पेंटर लिओनार्दो डा विन्ची ने बनाया था, मोना लिसा कौन महिला थी, यह आज भी रहस्य है। लिओनार्दो डा विन्ची पेंटर होने के साथ एक लेखक भी थे, लेकिन उन्होंने कभी भी इस पेंटिंग के बारे में कुछ नहीं लिखा। न ही कभी बताया है कि यह महिला कौन है, उन्होंने यह पेंटिंग 1503 में बनाना शुरू किया और 14 साल बाद यह पेंटिंग बनकर तैयार हुई। कहा जाता है कि 12 साल तो केवल मोना लिसा के होठ बनाने में लग गए थे, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोना लिसा की रहस्यमय मुस्कान और सुंदरता की दीवानगी में फ्रांस के एक आर्टिस्ट luc maspero ने 23 जून 1852 को पेरिस के होटल की छत से कूद कर खुदकुशी कर ली थी.