नई दिल्ली: बचपन से आपने जब भी किसी नदी, सागर, तालाब या झरने में पानी देखा होगा तो वो आपको नीला ही नजर आया होगा। मगर दुनिया में कुछ तालाब ऐसे भी हैं जो नीले ना होकर गुलाबी रंग के हैं।
ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा झील है, जिसका पानी गुलाबी है। इस वजह से इसे ‘पिंक लेक’ कहा जाता है। हिलर या सलाइन लेक के नाम से जानी जाने वाली इस झील को दुनिया की सबसे छोटी झील माना जाता है। ज्यादा नमक, बैक्टीरिया और एल्गी होने के बावजूद भी इसका पानी बिल्कुल सुरक्षित है।
इस झील में डुबकी लगाने, तैराकी करने के लिए टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है. गुलाबी रंग की इस छोटी-सी झील को लोग देखने के लिए हजारों की तादाद में आते हैं।
Related Stories
December 24, 2024