![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2025/01/image-86-1024x576.png)
नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास: साल 2025 के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इतिहास रच दिया। 15 जनवरी को कोर्ट पर उतरते ही जोकोविच ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। वह अब ग्रैंड स्लैम इतिहास में पुरुष और महिला वर्ग में सबसे ज्यादा सिंगल्स मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का 429 मैचों का रिकॉर्ड तोड़ा।
जोकोविच ने अपने 430वें ग्रैंड स्लैम मुकाबले में दर्ज की शानदार जीत
24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में क्वालीफायर जैमे फारिया को हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। यह उनका सिंगल्स ग्रैंड स्लैम करियर का 430वां मैच था। इस ऐतिहासिक मुकाबले में जोकोविच ने 6-1, 6-7(4), 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की। हालांकि, फारिया ने दूसरे सेट में कड़ी चुनौती दी, लेकिन जोकोविच ने अपने अनुभव और कौशल से मुकाबले को अपने नाम किया। अब तीसरे दौर में जोकोविच का सामना चेक गणराज्य के 26वीं वरीयता प्राप्त टॉमस माचैक से होगा।
महिला सिंगल्स में नाओमी ओसाका की धमाकेदार वापसी
जापान की स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। तीन साल बाद वह किसी ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर में पहुंची हैं। साल 2022 की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन ओसाका ने दूसरे राउंड में अमेरिकी ओपन की सेमीफाइनलिस्ट करोलिना मुचोवा को हराया। पहला सेट 1-6 से गंवाने के बाद ओसाका ने शानदार वापसी करते हुए अगले दो सेट 6-1 और 6-3 से अपने नाम किए। तीसरे दौर में ओसाका से एक और धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
ग्रैंड स्लैम 2025: नए रिकॉर्ड और उम्मीदें
नोवाक जोकोविच और नाओमी ओसाका का यह प्रदर्शन टेनिस प्रशंसकों के लिए एक यादगार पल है। जहां एक ओर जोकोविच ने नए कीर्तिमान स्थापित किए, वहीं ओसाका ने अपनी जीत से वापसी का जश्न मनाया। अब सबकी निगाहें तीसरे दौर के मुकाबलों पर होंगी, जहां ये खिलाड़ी अपनी यात्रा को और आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।