
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज (गुरुवार) आपदाग्रस्त उत्तराखंड के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे प्रदेशवासियों के जख्मों पर मरहम लगाने वाला और उनका हौसला बढ़ाने वाला कदम बताया है. पार्टी का कहना है कि संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री का आगमन राज्य को एक नया संबल प्रदान करेगा.
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम लगभग 4 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगे और राहत एवं पुनर्वास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे.
भाजपा प्रदेश इकाई ने प्रधानमंत्री के इस दौरे को उनकी संवेदनशीलता का परिचायक बताया है. पार्टी नेताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से एक विशेष लगाव रहा है और इस आपदा के समय में उनका आना न केवल राहत कार्यों में तेजी लाएगा, बल्कि प्रभावित लोगों में एक नया विश्वास भी पैदा करेगा.
इस साल मानसून उत्तराखंड के लिए बेहद विनाशकारी रहा है. राज्य को बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ जैसी कई भीषण आपदाओं का सामना करना पड़ा है, जिससे भारी जान-माल का नुकसान हुआ है. सरकारी अनुमान के मुताबिक, इस आपदा से प्रदेश को 5,702 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति हुई है.सड़कें, स्कूल और बिजली लाइनों जैसे बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में राज्य को प्रधानमंत्री का निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन मिला है. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे के दौरान उत्तराखंड के लिए एक विशेष राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं.