वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने तय पर एयरपोर्ट पहुंच गए. एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा किया गया.
पीएम ने बनारस सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जानकारी ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी एक दुष्कर्म की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उनके द्वारा सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए व्यापक व्यवस्थाएं करने निर्देश दिए.
पीएम मोदी ने अधिकारियों से विकास के मुद्दों पर की चर्चा: साथ ही प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से वाराणसी के विकास कार्यों समेत विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की. एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से सीधे सभा स्थल मेहंदीगंज पहुंचे. यहां मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. सीएम योगी ने पीएम मोदी को जीआई प्रोडक्ट कमल छतरी भेंट की.
बता दें कि बीते दिनों वाराणसी में 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 12 नामजद सहित 11 अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य की तलाश जारी है.
पीएम ने 3880 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात: पीएम मोदी ने बटन दबाकर काशी और पूर्वांचल को 3880 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया. साथ ही 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए. पीएम ने रमेश कुमार को बनारसी शहनाई का जीआई टैग प्रमाणपत्र दिया.
अनिल कुमार को बनारस मेटल कास्टिंग जीआई टैग प्रमाणपत्र दिया. लखीमपुर खीरी की थारू एम्ब्रॉयडरी के लिए जीआई टैग प्रमाणपत्र दिया. 106 करोड़ बोनस राशि बनास डेयरी के पशुपालकों को ट्रांसफर किया गया.
पीएम मोदी बोले, हम काशी के प्रेम के कर्जदार: पीएम मोदी ने कहा कि हम काशी के लोगों के प्रेम के कर्जदार हैं, काशी हमार हौ हम काशी का हई. कहा की कल हनुमान जयंती है और आज संकटमोचन की नगरी में मैं आया हूँ. 10 साल में बनारस ने विकास की गति पकड़ी है. काशी ने विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में कदम रखा है. आज काशी पुरातन नहीं प्रगतिशील है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कई योजनाओं का उद्घाटन हुआ है. यह सारी योजनाएं पूर्वांचल को विकसित बनाने की दिशा में मील का पत्थर बन रही हैं. काशी के हर निवासी को योजनाओं से खूब लाभ मिलेगा. इन सभी विकास कार्यों के लिए बनारस के लोगों को पूर्वांचल के लोगों को ढेर सारी बधाई देता हूं.
पीएम ने कहा कि आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है. महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने जीवनभर नारी शक्ति के हित और समाज कल्याण के लिए काम किया है. आज हम उनके विचारों और संकल्पों को नारी सशक्तिकरण के जरिए नई ऊर्जा दे रहे हैं.
विपक्ष का सिद्धांत परिवार का साथ परिवार का विकास: प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा मंत्र रहा है, सबका साथ सबका विकास. हम देश के लिए उस विचार को लेकर चलते हैं जिसका समर्पित भाव है, सबका साथ सबका विकास. जो लोग सिर्फ और सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए, सत्ता पाने के लिए खेल करते रहते हैं, उनके सिद्धांत है, परिवार का साथ परिवार का विकास.
आज मैं सबका साथ सबका विकास के इस मंत्र को साकार करने की दिशा में पशुपालक परिवारों को विशेष रूप से हमारी मेहनतकश बहनों को विशेष बधाई देता हूं. इन बहनों ने बता दिया है, अगर भरोसा किया जाए तो वह नया इतिहास रच देती हैं. ये बहने अब पूरे पूर्वांचल के लिए नई मिसाल बन गई हैं.
थोड़ी देर पहले उत्तर प्रदेश के टिहरी प्लांट से जुड़े सभी पशुपालक भाइयों बहनों को बोनस दिया गया है. बोनस कोई उपहार नहीं है, यह आपकी तपस्या का पुरस्कार है. यह बोनस आपके पसीने के परिश्रम का तोहफा है.
भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश: पीएम ने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है. 10 साल में दूध के उत्पादन में करीब 65% वृद्धि हुई है. डबल से भी ज्यादा यह सफलता, आप जैसे करोड़ों किसानों और पशुपालकों की है.
पशुओं को लग रही मुफ्त वैक्सीन: यह सफलता एक दिन में नहीं मिली है. बीते 10 वर्षों से देश का पूरा डेयरी सेक्टर आगे बढ़ा है. हमने पशुपालकों को, किसान को क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है. खुरपका, मुंहपका बीमारी के लिए मुफ्त वैक्सीन दे रहे हैं. अभियान चल रहा है. कोविड की निशुल्क वैक्सीन की चर्चा तो है लेकिन इसकी भी चर्चा हो कि कैसे जानवरों के लिए निःशुल्क कार्य हो रहा है.
पीएम ने कहा कि देश में गाय की देसी नस्ल विकसित होनी चाहिए. उनकी क्वालिटी बेहतर होनी चाहिए. गायों की ब्रीडिंग का काम साइंटिफिक तरीके से होना चाहिए. इसके लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन चल रहा है. मूल यही है कि देश में पशुपालक भाई-बहन हैं जो विकास के नए रास्ते से जुड़े हैं उन्हें अच्छे बाजार से अच्छी संभावनाओं से जोड़ने का अवसर मिले.
आज बनास डेयरी का काशी संकुल इसी सोच को आगे बढ़ा रहा है. गायों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बनारस डेयरी ने बनारस में पशुओं के चेहरे की व्यवस्था भी शुरू कर दी है. पूर्वांचल के करीब करीब 100000 किसानों से आज यह डेयरी दूध कलेक्ट कर रही है किसानों को सशक्त कर रही है.
काशी अब आरोग्य की राजधानी बन रही: मैंने कुछ देर पहले बहुत से बुजुर्ग लोगों को आयुष्मान कार्ड सौंपे हैं. मैंने उनके चेहरे पर जो संतोष का भाव देखा मेरे लिए वही इस योजना की सबसे बड़ी सफलता है. इलाज को लेकर घर के बुजुर्गों की स्थिति हम जानते हैं. 10-11 साल पहले इस क्षेत्र में पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर जो परेशानियां थीं, वह भी हम सब जानते हैं. आज स्थितियां बिल्कुल अलग हैं. मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है.
दिल्ली मुंबई के बड़े-बड़े आज आपके घर के पास आ गए हैं. यही विकास है. जहां सुविधाएं लोगों के पास आती हैं. बीते 10 सालों में हमने सिर्फ अस्पतालों की गिनती नहीं बढ़ाई है हमने मरीज की गरिमा भी बढ़ाई है.
पीएम ने कहा आयुष्मान योजना गरीबों के लिए बड़ी बात है, लाखों लोग इसका लाभ ले चुके हैं. इस योजना से लाखों परिवारों के लाखों रुपये बचे हैं. जब आपने हमें तीसरी बार आशीर्वाद दिया तो हमने आपको सेवक के रूप में स्नेह संग अपना कर्तव्य समझा और आपको कुछ लौटाने का प्रयास किया.
अब इलाज के लिए जमीन बेचने की जरूरत नहीं: पीएम ने कहा कि 70 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्ग इस योजना जुड़ रहे हैं. 50 हजार से ज्यादा लोग बनारस में इसका लाभ ले रहे हैं. यानी इलाज के लिए जमीन बेचने की जरूरत नहीं है. कर्ज लेने की मजबूरी नहीं. अब इलाज के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं. अब इलाज के लिए पैसा की चिंता मत करो. आपका इलाज सरकार कराएगी.
बनारस अब बहुत बदल गया: जो काशी से जाता है वो यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रशंसा करता है. यानी बनारस बहुत बदल गया है, ये हर कोई कहता है. कल्पना कीजिये कि काशी की हालत 10 साल पहले जाम, खराब सड़क जैसी होती तो क्या होता, पहले छोटे-छोटे त्योहार में भी जाम लगता था.
अब फुलवारिया का फ्लाईओवर बन गया है. रास्ता छोटा हो गया है. रिंग रोड ने लोगों की दूरी कम कर दी है. अब हर शहर में जाने का रास्ता चौड़ा हो गया है. जहां जाम था वहां विकास की रफ्तार दौड़ रही है.
लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम तेजी से चल रहा है. एयरपोर्ट के पास 6 लेन की अंडरग्राउंड टनल बनने जा रही है. हमको खुशी है कि लंबे वक्त से ये मांग थी जो पूरी होने जा रही है. अगले कुछ महीनों में सारे काम पूरे हो जाएंगे, यहां आना जाना आसान हो जाएगा.
रोप-वे का ट्रायल शुरू: रोप-वे का ट्रायल भी शुरू हो गया है. बनारस अब दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में होगा, जहां ऐसी सुविधा होगी. बनारस में कोई भी विकास होता है तो उसका लाभ पूरे पूर्वांचल को होता है. 2036 में ओलंपिक भारत में हो इसके लिए हम लगे हैं. लेकिन, काशी के नौजवानों को मेडल के लिए अभी से लगना होगा. नए स्टेडियम बन रहे है, नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बना गया है आप तैयारी कीजिये.
सीएम योगी ने महाकुंभ की भव्यता का किया वर्णन: इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा, हरियाणा महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक जीत, दिव्य भव्य महाकुंभ के आयोजन के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली काशी यात्रा है. महाकुंभ का साक्षी काशी भी बना. देश दुनिया से आने वाला हर श्रद्धालु इस कुंभ का साक्षी बना.
11 वर्षों में काशी के विकास का नया रूप प्रधानमंत्री ने सबको दिखाया है. कुंभ के 45 दिन के आयोजन में काशी में एक महा समागम का आगमन हुआ. करोड़ों श्रद्धालुओं ने यहां आकर बाबा का दर्शन किया.
पीएम के नेतृत्व में काशी विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. स्वच्छता के प्रति आपकी गाइडलाइन सुरक्षा के लिए नमामि गंगे योजना के बाद त्रिवेणी में जिसने डुबकी लगाई वो नमामि गंगे योजना की वजह से सफल हुआ है.
उन्होंने कहा कि काशी में 11 वर्ष में बदलाव हुआ है. ये वही काशी है जो जाम सकरी गलियों के लिए जानी जाती थी, शिक्षा की नगरी अब वास्तव में 50 हजार करोड़ से ज्यादा की योजना काशी के लिए आई है. आज भी 4000 करोड़ से ज्यादा की योजना काशी को मिल रही है.
यूपी को सबसे ज्यादा जीआई टैग मिले: काशी और यूपी के प्रोडक्ट को यूपी जीआई में सबसे ज्यादा टैग मिला है. 21 नए जीआई टैग भी आज पीएम देने जा रहे हैं. स्थानीय हस्तशिल्प से जुड़े कारीगरों के लिए भी ये बड़ा तोहफा है. आयुष्मान योजना का बड़ा लाभ लोगों को मिल रहा है. 70 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक बुजुर्ग को स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है.
काशी में 50 हजार बुजुर्गों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया है. काशी के अन्नदाता और पशुपालकों को जोड़ने के कार्यक्रम के तहत आज पशुपालकों को बोनस भी आज दिया जा रहा है. आज पशुपालकों ने पशुपालन के माध्यम से बनास डेयरी को सप्लाई देकर बड़ा लाभ कमाया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री ने कुल 3884.18 करोड़ रुपये लागत की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इनमें 1629.13 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.
पीएम मोदी ने 19 परियोजनाओं का किया लोकार्पण
पीएम मोदी ने 25 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
Uttarakhand: उत्तराखंड के करीब पांच लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई…
राजस्थान की पवित्र धरती पर जन्म लेने वाली भक्त कर्माबाई को लोग "मारवाड़ की मीरा"…
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में अवैध मदरसों को लेकर एक्शन मोड में हैं।…
हल्द्वानी: सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन ने सोमवार को…
एक बार की बात है, जब अर्जुन तीर्थ यात्रा के दौरान दक्षिण भारत के पवित्र…
देहरादून। पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में एलिवेटेड रोड का निर्माण के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन…