![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/06/image-17.png)
न्यूयॉर्क: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मुकाबला बीते बुधवार (5 जून) को भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मैच से पहले जैसी संभावना जताई जा रही थी कि टीम इंडिया अपने से कमजोर आयरिश टीम के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज कर सकती है.
न्यूयॉर्क में वैसा ही देखने को मिला. गेंदबाजों ने पहले विपक्षी टीम को महज 16 ओवरों में 96 रन पर ढेर कर दिया. वहीं जब लक्ष्य के पीछा करने के बारी आई तो कैप्टन रोहित शर्मा के आतिशी बल्लेबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 12.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.
मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए ‘हिटमैन’ शर्मा एक अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने इस मुकाबले में 37 गेंदों का सामना किया. इस बीच 140.54 की स्ट्राइक रेट से 52 (रिटायर्ड हर्ट) रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 बेहतरीन छक्के निकले. मैच के दौरान उन्होंने कई उपलब्धियां भी हासिल की, जो कुछ इस प्रकार है-
1- रोहित शर्मा (4026) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनके अलावा यह उपलब्धि केवल विराट कोहली (4038) और बाबर आजम (4023) के नाम दर्ज है.
2- यही नहीं आयरलैंड के खिलाफ उम्दा शतकीय पारी के साथ ही रोहित शर्मा (4026) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर विराट कोहली (4038) काबिज हैं. अगले मुकाबले में उनके बल्ले से 13 रन और निकलते हैं तो वह कोहली को भी पछाड़ देंगे.
3- रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
4- आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने कुल 3 छक्के जड़े. इसके साथ ही उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल छक्कों की संख्या 600 हो गई है.
5- रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. उनके बाद क्रिस गेल का नाम आता है. गेल ने 553 छक्के लगाए हैं.