
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गिल ने अपने करियर का 10वां शतक जड़ते हुए एक और शानदार पारी खेली। उन्होंने नाबाद 129 रन बनाए, जो बतौर कप्तान उनका पांचवां शतक है। इस पारी के साथ ही उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गिल ने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक जड़ा।इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए और बतौर कप्तान रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
कप्तान के तौर पर 5वां शतक, रोहित को पछाड़ा, धोनी की बराबरी की
कप्तान बनने के बाद से ही गिल का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। यह कप्तान के तौर पर उनका पांचवां टेस्ट शतक है।इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (4 शतक) को पीछे छोड़ दिया है और महेंद्र सिंह धोनी (5 शतक) की बराबरी कर ली है।भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली (20) के नाम है, जिनके बाद सुनील गावस्कर (11) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (9) का नंबर आता है।
रिकॉर्ड्स की झड़ी:
- WTC के बादशाह: यह शतक गिल का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 10वां शतक है, और वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा (9 शतक) को पीछे छोड़ा है।
- एक कैलेंडर वर्ष में 5 शतक: गिल एक कैलेंडर वर्ष में पांच टेस्ट शतक लगाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।कोहली ने यह कारनामा 2017 और 2018 में दो बार किया था।
- सबसे तेज 5 शतक: गिल बतौर भारतीय कप्तान सबसे तेज पांच शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि केवल 12 पारियों में हासिल की, जबकि महान सुनील गावस्कर ने 10 पारियों में यह कमाल किया था।
शानदार पारी से भारत मजबूत
गिल ने 177 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। वह 129 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस शानदार पारी और यशस्वी जायसवाल (175) के शतक की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की।गिल ने अपनी पारी के दौरान धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया और दिल्ली की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच का पूरा फायदा उठाया। उनके शतक पूरा करते ही स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया, वहीं ड्रेसिंग रूम में बैठे मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी तालियां बजाकर उनकी सराहना की।
गिल के कुल इंटरनेशनल शतक
शुभमन गिल के अब कुल 19 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं. टेस्ट में उनके नाम 10 शतक हैं, जबकि वनडे में 8 और टी20 में एक शतक है.
विराट की बराबरी, गावस्कर के पीछे
कप्तान बनने के बाद गिल असाधारण फॉर्म में हैं। उन्होंने महज 7 मैचों में 84 की औसत से 933 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इस पांचवें शतक के साथ, गिल ने एक कैलेंडर वर्ष में बतौर भारतीय कप्तान सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है। कोहली ने 2017 और 2018 में दो बार यह कारनामा किया था।
इसके अलावा, गिल बतौर कप्तान सबसे तेज पांच शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि अपनी 12वीं पारी में हासिल की। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 10 पारियों में यह कमाल किया था।