![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/11/image-48-1024x576.png)
IPL 2025: दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग, यानी आईपीएल 2025, का अगला सीजन मार्च में खेला जाएगा। इसकी तैयारी का अहम पड़ाव, नीलामी प्रक्रिया, हाल ही में जेद्दा में संपन्न हुआ। नीलामी में सबसे चर्चित टीमों में से एक, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन को अपनी टीम में शामिल कर बड़ी बाज़ी मार ली। 8.75 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदे गए लिविंगस्टन ने अपने प्रदर्शन से आरसीबी के फैंस को पहले ही उत्साहित कर दिया है।
जेद्दा में नीलामी, आबू धाबी में लिविंगस्टन का कहर
नीलामी के दौरान, लियाम लिविंगस्टन आबू धाबी टी10 लीग में अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से धूम मचा रहे थे। 25 नवंबर को दिल्ली बुल्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच हुए मुकाबले में लिविंगस्टन ने 333.33 के स्ट्राइक रेट से केवल 15 गेंदों पर 50 रन ठोक डाले। उनकी पारी में 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इस आतिशी पारी के दम पर बांग्ला टाइगर्स ने 9.4 ओवर में ही मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।
आरसीबी में लियाम से उम्मीदें बढ़ीं
आरसीबी ने लिविंगस्टन को उनकी बल्लेबाज़ी और ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसा माना जा रहा है कि वे टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाएंगे और ज़रूरत पड़ने पर गेंदबाज़ी में भी योगदान देंगे। पंजाब किंग्स की ओर से खेले पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, जिससे उन्हें आईपीएल 2025 के लिए भारी कीमत मिली।
मैक्सवेल की जगह भरने की चुनौती
आरसीबी ने इस बार ग्लेन मैक्सवेल को टीम से बाहर कर दिया है, और अब उनकी भूमिका लिविंगस्टन को सौंपी जा रही है। लिविंगस्टन के आईपीएल रिकॉर्ड पर नज़र डालें, तो उन्होंने 39 मैचों में 939 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 162.46 है, जबकि औसत 28 का। साथ ही, उन्होंने गेंदबाज़ी में 11 विकेट भी हासिल किए हैं।
क्या लिविंगस्टन बरकरार रख पाएंगे अपनी फॉर्म?
आबू धाबी टी10 लीग में लिविंगस्टन के प्रदर्शन ने उनके फैंस और आरसीबी टीम प्रबंधन की उम्मीदें आसमान पर पहुंचा दी हैं। अब सवाल यह है कि क्या वे अपनी मौजूदा फॉर्म को आईपीएल में भी बरकरार रखते हुए आरसीबी का खिताबी सूखा खत्म कर पाएंगे? फैंस को मार्च 2025 में उनके प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार रहेगा।