![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/08/image-30-1024x575.png)
देहरादून: उत्तराखंड की 13 वीरांगनाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए आज तीलू रौतेली राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, 32 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान समारोह हरिद्वार बाईपास स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ, जहां महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इन वीरांगनाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर वीरांगना तीलू रौतेली के जीवन पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिलाएं
प्रदेश की पहली गढ़वाली महिला संगीत अध्यापिका के रूप में अपनी सेवाएं देने वाली देहरादून की डाॅ. माधुरी बड़थ्वाल और गुलदार के हमले से अपनी सास को बचाने वाली रुद्रप्रयाग की विनीता देवी, खेल के क्षेत्र में अल्मोड़ा की प्रीति गोस्वामी, हस्तशिल्प के क्षेत्र में चमोली की नर्मदा देवी रावत, साहित्य के क्षेत्र में चंपावत की सोनिया आर्या, खेल क्षेत्र में बागेश्वर की नेहा देवली, खेल क्षेत्र में हरिद्वार की संगीता राणा, विज्ञान के क्षेत्र में नैनीताल की सुधा पाल, खेल क्षेत्र में पौड़ी की अंकिता ध्यानी, सामाजिक क्षेत्र में पिथौरागढ़ की शकुंतला दताल, सामाजिक क्षेत्र में टिहरी गढ़वाल की रीना उनियाल, पैरा बैडमिंटन में बेहतर प्रदर्शन पर ऊधमसिंह नगर की मनदीप कौर, सामाजिक क्षेत्र में उत्तरकाशी की गीता गैरोला।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 8 अगस्त का दिन बेहद खास है. इस दिन प्रदेश की वीरांगना तीलू रौतेली का जन्म हुआ था. वीरांगना तीलू रौतेली अपने आप में साहस और बहादुरी का प्रतीक हैं. ऐसे में तीलू रौतेली के बहादुरी के नाम पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. इसी क्रम हर जिले एक-एक बहादुर महिला जिसने विषम परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट कार्य किया है, उसका चयन कर सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही तमाम परियोजनाओं में बेहतर काम करने वाली 32 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया गया. ऐसे में भविष्य में भी बाकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी इनसे प्रेरणा लेकर बेहतर काम करेंगी.
इनको मिला आंगनबाड़ी पुरस्कार
अल्मोड़ा से देवकी और गुड्डी देवी, बागेश्वर से कमला खेतवाल, चमोली से धनेश्वरी देवी, अनीता देवी, पुष्पा देवी, चंपावत से सीमा जोशी, मंजू बिष्ट, देहरादून से रजनी गुलेरिया, प्रियतमा सक्सेना, हरिद्वार से रश्मी शर्मा, रेशमा, नैनीताल से हंसा मेहरा, दुर्गा बनौला व शोभा बौडाई, पौड़ी गढ़वाल से कविता देवी, जयाभारती देवी, उर्मिला देवी, दमयंती देवी, पिथौरागढ़ से भागीरथी देवी, बीनू धामी, सरोज द्विवेदी, रुद्रप्रयाग से विधि रौतेला, टिहरी गढ़वाल से समा पंवार, जुप्पा देवी, पिंकी, ऊधमसिंह नगर से आरती, समीता श्रीवास्तव, भारती देवी, अंजुरानी चौहान एवं उत्तरकाशी जिले से सोनू और सुषमा।