![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/12/image-49-1024x576.png)
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक और संगीत की दुनिया के सितारे उस्ताद जाकिर हुसैन की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, 73 वर्षीय जाकिर हुसैन को हृदय और रक्तचाप से जुड़ी समस्या के कारण आईसीयू में रखा गया है। उनके ब्रदर-इन-लॉ आयुब औलिया ने यह खबर साझा की है, जबकि उनके मित्र और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने भी उनकी स्थिति पर चिंता जताई है।
राकेश चौरसिया ने बताया, “हुसैन साहब अस्वस्थ हैं और फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। हम सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।” बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार परवेज आलम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा, “फैन्स से दुआ की अपील करता हूं कि उस्ताद जल्द ही स्वस्थ होकर हमारे बीच लौटें।”
कौन हैं उस्ताद जाकिर हुसैन?
9 मार्च 1951 को मुंबई में जन्मे उस्ताद जाकिर हुसैन का नाम विश्वभर में तबला वादन की उत्कृष्टता का प्रतीक है। उनके पिता, उस्ताद अल्लाह रक्खा, खुद एक मशहूर तबला वादक थे और जाकिर हुसैन ने बचपन से ही तबला वादन की कला में निपुणता हासिल करना शुरू कर दी थी।
उन्हें कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री (1988), पद्म भूषण (2002) और पद्म विभूषण (2023) शामिल हैं। उन्होंने वाशिंगटन विश्वविद्यालय से संगीत में डॉक्टरेट पूरी की और अपने करियर में कई ऐतिहासिक प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे। 1991 में ग्रैमी अवार्ड जीतने वाले प्लैनेट ड्रम प्रोजेक्ट से लेकर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह तक, उनकी उपलब्धियां असाधारण रही हैं।
प्रशंसकों से अपील
जाकिर हुसैन की हालत को लेकर उनके परिवार और प्रशंसकों में गहरी चिंता है। उनकी तेजी से रिकवरी के लिए दुनियाभर से दुआएं मांगी जा रही हैं।