![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/10/image-28-1024x576.png)
देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आज सीएम योगी देहरादून पहुंचे और अपनी मां से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया।
सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर अस्पताल तक पुलिस फोर्स तैनात की गई है, ताकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जा सकें।
सीएम योगी की मां जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य निगरानी में, प्रशासन अलर्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां, सावित्री देवी, को तबीयत बिगड़ने के बाद पिछले दो दिनों से जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज वार्ड नंबर 111 के कक्ष 15 में किया जा रहा है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम योगी जल्द ही अपनी मां से मिलने और उनकी सेहत का हालचाल जानने के लिए अस्पताल आ सकते हैं। सीएम के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बता दें कि सीएम योगी की मां 80 वर्षीय हैं. इससे पहले जून 2024 में भी सावित्री देवी (सीएम योगी की मां) की तबीयत खराब हुई थी. जिससे उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था. उस वक्त भी सीएम योगी अपनी मां से मिलने के लिए एम्स पहुंचे थे. सीएम योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड के यमकेश्वर ब्लॉक में पंचूर गांव में पैतृक घर है. वहीं सीएम योगी की मां सावित्री देवी पंचूर गांव में ही रहती है, बीते दिन अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.