![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/05/image-110-1024x512.png)
भवाली (नैनीताल)– भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर कैंची मंदिर से रातीघाट मार्ग की ओर हरतपा से लगी नाप भूमि के जंगल में मंगलवार शाम चार बजे अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटें देख आसपास के गांवों के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। साथ ही तेज हवाओं के साथ आग मंदिर की ओर पहाड़ी पर स्थित आबादी क्षेत्र में बढ़ गई। जंगल की आग तेजी से बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।
नैनीताल के कैंची धाम मंदिर के पास मंगलवार को जंगल में आग लगने की खबर सामने आई है। कैंची मंदिर के ठीक सामने स्थित हरतपा के जंगल से लगी नाप भूमि पर मंगलवार की शाम चार बजे अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि तेज हवा के चलते आग तेजी से फैल गई। आसपास चीड़ के जंगल है। हालांकि पहाड़ी पर आग लगी देख स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।वन बीट अधिकारी प्रेम ने बताया कि हरतपा से लगे जंगल की पहाड़ी पर एक नाप भूमि में आग लग गई थी। आग लगने की सूचना पर टीम के साथ मौकै पर पहुंचकर आग को जंगल में फैलने से पहले ही बुझा लिया गया। उन्होंने कहा कि जिस जगह आग लगी थी वह कैंची मंदिर से दूर है।
आग लगने के मामलों में बढ़ोतरी
कैंची धाम के पास जंगलों में आग ऐसे वक्त में लगी है जब राज्य के अन्य जिलों में आग के मामले अभी शांत भी नहीं हुए. आपको बताते चलें कि उत्तराखंड में सबसे भीषण आग उन वनक्षेत्रों में लगी है जहां चीड़ के पेड़ हैं. गर्मी का मौसम होने की वजह से कई जंगलों में लीसा निकाला जा रहा है और यहां आग और तेजी से भड़क रही है. उत्तराखंड वन विभाग के मुताबिक, कुमाऊं मंडल में आग लगने के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, वहीं गढ़वाल मंडल में भी आग लगने की काफी घटनाएं सामने आ चुकी हैं.