
देहरादून: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के नवगठित बोर्ड की पहली बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 127 करोड़ रुपये से अधिक का बजट पारित किया गया।समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दोनों धामों के विकास, यात्रा संचालन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
कैनाल रोड स्थित बीकेटीसी कार्यालय में आयोजित बोर्ड बैठक में श्री बदरीनाथ धाम के लिए 64.22 करोड़ रुपये और श्री केदारनाथ धाम के लिए 62.87 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। समिति ने आय के मुकाबले बदरीनाथ के लिए 56.86 करोड़ और केदारनाथ के लिए 40.93 करोड़ रुपये का अनुमानित व्यय दर्शाया है।
अध्यक्ष ने मांगा संपत्तियों का ब्यौरा
बैठक की शुरुआत भगवान बदरीविशाल और बाबा केदार की आरती के साथ हुई। अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन में चल रही चारधाम यात्रा की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया।उन्होंने समिति की संपत्तियों का ब्यौरा भी मांगा।
अब तक 24 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
बैठक में जानकारी दी गई कि 8 जुलाई 2025 तक दोनों धामों में 24,78,963 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।इनमें बदरीनाथ में 11,37,628 और केदारनाथ में 13,41,335 दर्शनार्थी शामिल हैं। वहीं, बदरीनाथ के लिए 14.32 लाख और केदारनाथ के लिए 15.49 लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं।
बैठक का संचालन मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने किया और वित्त अधिकारी मनीष कुमार उप्रेती ने बजट प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा, जिसे चर्चा के बाद सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया गया। बैठक के अंत में केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले समिति के कर्मचारी विक्रम रावत और यात्रा के दौरान दिवंगत हुए तीर्थयात्रियों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।बैठक में समिति के उपाध्यक्षों सहित सभी नवनियुक्त पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।