
हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डेमोग्राफी चेंज (जनसांख्यिकीय परिवर्तन) के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि राज्य की संस्कृति और मूल स्वरूप को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि जिन अधिकारियों के कार्यकाल में डेमोग्राफी बदलने जैसी गतिविधियां हुई हैं, वे भी इसके लिए जिम्मेदार माने जाएंगे।
मंगलवार को गौलापार हेलीपैड से देहरादून रवाना होने से पहले पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा, “पहले राज्य की डेमोग्राफी में काफी अंतर आया है। कई ऐसी चीजें हुई हैं, जिन पर पहले ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य के सभी जिलाधिकारियों को इस मामले में पहले ही सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन अधिकारियों के समय में ऐसे लोगों के राशन कार्ड, आधार कार्ड या बिजली कनेक्शन बने हैं, उनकी भी जवाबदेही तय की जाएगी।
किच्छा में 1000 करोड़ से बनेगा औद्योगिक फार्म
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि किच्छा के खुरपिया में औद्योगिक फार्म की स्थापना का काम तेजी से किया जाएगा। यहां आधारभूत सुविधाएं जुटाने के लिए 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि यह औद्योगिक फार्म प्रदेश में रोजगार सृजन के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, जहाँ कई बड़े औद्योगिक समूह अपनी इकाइयां स्थापित करेंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
पंतनगर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
हवाई सेवाओं से जुड़े एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने बताया कि पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कार्य तेजी से शुरू कराया जा रहा है। इस संबंध में वे स्वयं केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एयरपोर्ट तैयार होगा, जिससे देश के विभिन्न हिस्सों के लिए उड़ानें शुरू होंगी और इसका लाभ उत्तराखंड के लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों को भी मिलेगा।
खेल विश्वविद्यालय का रास्ता भी होगा साफ
हल्द्वानी में वन अधिनियम के कारण खेल विश्वविद्यालय की स्थापना में आ रही बाधा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय पर केंद्रीय वन मंत्री से वार्ता हो चुकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वन भूमि से संबंधित समस्याओं का जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा और इसके तुरंत बाद खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की दिशा में तेजी से काम शुरू होगा।