
नई दिल्ली: उत्तराखंड को खेल के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई पर ले जाने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कोशिशों को बड़ी सफलता मिली है. अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से मुलाकात की, जिसमें प्रदेश में खेल सुविधाओं के अभूतपूर्व विस्तार के लिए केंद्र सरकार ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है. इस मुलाकात के बाद अब यह तय है कि उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय मंच मिलेगा और प्रदेश ‘खेल भूमि’ के रूप में अपनी नई पहचान बनाएगा.
मुख्यमंत्री धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन में केंद्र से मिले सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि इस खेल महाकुंभ ने उत्तराखंड को एक नई पहचान दी है. इसी गति को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने राज्य में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे, जिन्हें केंद्रीय मंत्री से सैद्धांतिक सहमति मिली है.
इन प्रमुख योजनाओं से बदलेगी उत्तराखंड की खेल तस्वीर:
- हर ब्लॉक में मल्टीपर्पज हॉल: प्रदेश के सभी 95 विकासखंडों में खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का निर्माण किया जाएगा.
- अल्मोड़ा में हाई-एल्टीट्यूड सेंटर: पर्वतीय क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए अल्मोड़ा के दीनापानी में एक उच्च स्तरीय खेल सुविधा (हाई एल्टीट्यूड सेंटर) की स्थापना होगी.
- साहसिक खेलों को पंख: नई टिहरी के शिवपुरी में स्थित साहसिक प्रशिक्षण केंद्र का आधुनिकीकरण किया जाएगा, जिससे एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा.
- देहरादून में आइस स्केटिंग रिंक: महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में स्थित आइस स्केटिंग रिंक के संचालन को भी मंजूरी देने का अनुरोध किया गया.
- चंपावत में रॉक क्लाइम्बिंग: महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए चंपावत के महिला स्पोर्ट्स कॉलेज में एक इंडोर आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग वॉल बनाई जाएगी.
खेल विश्वविद्यालय बनेगा मील का पत्थर
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि उत्तराखंड में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है, जो न केवल प्रशिक्षण देगा बल्कि खेल से जुड़े शैक्षणिक पाठ्यक्रम भी उपलब्ध कराएगा. उन्होंने इस विश्वविद्यालय को देश के एक अग्रणी खेल संस्थान के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र से आर्थिक सहयोग का भी आग्रह किया. केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मुख्यमंत्री धामी के सभी प्रस्तावों की सराहना करते हुए उत्तराखंड में खेल के विकास के लिए पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया