उत्तराखंड के मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र को टिकट दिया है। बसपा ने इस सीट पर जीत का दावा भी किया है। यह घोषणा आज ही की गई है, और इससे पार्टी के समर्थकों में उत्साह की लहर है।
![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/06/image-50.png)
देहरादून:उत्तराखंड में मंगलौर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में बसपा ने अपने टिकट की घोषणा कर दी है। दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को यह टिकट दिया गया है, और पार्टी ने इस सीट पर जीत का दावा किया है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल के अनुसार, प्रदेश भर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपचुनाव में पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे।