![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2025/01/image-68.png)
ड्रग्स-फ्री उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। उन्होंने उत्तराखंड में नशा उन्मूलन के लिए चल रहे विशेष अभियानों, प्रवर्तन की कार्रवाइयों और सरकार की दीर्घकालिक योजनाओं का ब्योरा साझा किया।
ड्रग्स-फ्री उत्तराखंड 2025: संकल्प की ओर मजबूत कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य 2025 तक “ड्रग्स-फ्री उत्तराखंड” के अपने संकल्प को पूरा करने की दिशा में तेजी से प्रगति कर रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने 2047 तक विकसित और नशामुक्त भारत के निर्माण में उत्तराखंड के बहुमुखी योगदान को भी रेखांकित किया।
जागरूकता और जनभागीदारी का अभियान
मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते वर्ष में राज्यभर में 2,183 जागरूकता रैलियां, 1,050 गोष्ठियां, 75 नुक्कड़ नाटक और 10 मैराथन आयोजित किए गए। इन प्रयासों के माध्यम से तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।
नशामुक्ति की दिशा में सतत प्रयास
सरकार का प्रयास केवल प्रवर्तन तक सीमित नहीं है, बल्कि जनभागीदारी को केंद्र में रखते हुए विविध स्तरों पर योजनाएं और अभियान चलाए जा रहे हैं। नशा उन्मूलन के प्रति उत्तराखंड के दृढ़ संकल्प और सामूहिक प्रयासों ने इसे देश में एक आदर्श बनाने की दिशा में आगे बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि उत्तराखंड न केवल 2025 तक ड्रग्स-फ्री लक्ष्य को हासिल करेगा, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर नशामुक्त भारत के संकल्प को भी मजबूती से समर्थन देगा।