![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/03/image-97.png)
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में एक नए मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल सहित अन्य सम्मानित पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।
इस मीडिया सेंटर का उद्देश्य लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाचार और जानकारी का प्रसारण करना है। सीएम धामी ने इस अवसर पर उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत की उम्मीद व्यक्त की और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के प्रति देवभूमिवासियों का अटूट विश्वास और समर्थन का जिक्र किया।