
देहरादून: उत्तराखंड राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती का भव्य जश्न मनाने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रदेश भर में 11 दिनों तक चलने वाले विभिन्न सांस्कृतिक और कलात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। इस उत्सव का सबसे विशेष आकर्षण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में संबोधन होगा।
शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, रजत जयंती समारोहों की श्रृंखला 1 नवंबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक चलेगी। सचिव विनोद कुमार सुमन ने कार्यक्रमों की सूची जारी करते हुए बताया कि ये आयोजन प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर किए जाएंगे ताकि जन-जन तक उत्सव का उल्लास पहुंच सके।
राष्ट्रपति का ऐतिहासिक संबोधन
उत्सव के दौरान, 3 और 4 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 3 नवंबर को सदन को संबोधित करेंगी, जो उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में ऐसा दूसरा ही अवसर होगा।इससे पहले यह गौरव 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को प्राप्त हुआ था। राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
विविध कार्यक्रमों से सराबोर होगा उत्तराखंड
11 दिवसीय समारोह की शुरुआत ईगास के भव्य आयोजन से होगी।देहरादून में 3 से 9 नवंबर तक रजत जयंती सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर आधारित कार्यक्रम होंगे। इनमें नारी शक्ति दिवस, सुशासन दिवस, युवा खेल, पर्यावरण, बलिदानियों को नमन, सांस्कृतिक विरासत और रोजगार जैसे विषय शामिल हैं।
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: हर जिले में स्थानीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले लोकनृत्य, लोकगीत और पारंपरिक परिधानों पर आधारित कार्यक्रम होंगे।
- प्रदर्शनी: राज्य की 25 साल की उपलब्धियों और अगले 25 वर्षों के रोडमैप को दर्शाती हुई प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
- सम्मेलन और चर्चाएं: काशीपुर में नगर निकायों के अध्यक्षों और मेयर का सम्मेलन होगा, वहीं दून विश्वविद्यालय में प्रवासी उत्तराखंडियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है, जो 11 नवंबर को एफआरआई में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं।यह पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
किस दिन कहां होगा कार्यक्रम
- 01 नवंबर : सीएम आवास में शाम को ईगास, इसके बाद सांस्कृतिक केंद्र गढ़ी कैंट में कॉमेडी फेस्ट होगा।
- 02 नवंबर : पर्यटन विभाग की जौलीकॉंग, आदि कैलाश में अल्ट्रा मैराथन, शाम को कॉमेडी फेस्ट का कार्यक्रम गढ़ी कैंट सांस्कृतिक केंद्र में।
- 03 नवंबर : विधानसभा विशेष सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण, शाम को गढ़ी कैंट सांस्कृतिक केंद्र में कॉमेडी फेस्ट का समापन।
- 04 नवंबर : विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन, काशीपुर में नगर निकायों के मेयर-अध्यक्षों का सम्मेलन, गढ़ी कैंट सांस्कृतिक केंद्र में शाम को कार्यक्रम।
- 05 नवंबर : दून विवि में प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, हरिद्वार में खेल विभाग की हॉकी व पारंपरिक खेल चैंपियनशिप, शाम को गढ़ी कैंट सांस्कृतिक केंद्र में कार्यक्रम।
- 06 नवंबर : हरिद्वार में संत सम्मेलन, आईटीआई निरंजनपुर दून में रोजगार मेला, परेड ग्राउंड में युवा महोत्सव, रामनगर नैनीताल में जन-वन उत्सव, हल्द्वानी में पूर्व सैनिक सम्मेलन और शाम को गढ़ी कैंट स्थित सांस्कृतिक केंद्र में कार्यक्रम।
- 07 नवंबर : पंतनगर में कृषक सम्मेलन, शाम को गढ़ी कैंट स्थित सांस्कृतिक केंद्र में कार्यक्रम।
- 08 नवंबर : तहसील मुख्यालय, जनपद मुख्यालय पर राज्य आंदोलनकारियों का सम्मेलन व सम्मान, हल्द्वानी में महिला सम्मेलन और शाम को गढ़ी कैंट स्थित सांस्कृतिक केंद्र में कार्यक्रम।
- 09 नवंबर : पुलिस लाइन में रैतिक परेड, शाम को गढ़ी कैंट स्थित सांस्कृतिक केंद्र में कार्यक्रम।
- 10 नवंबर : देहरादून में शीतकालीन पर्यटन से संबंधित हितधारकों का सम्मेलन, शाम को गढ़ी कैंट स्थित सांस्कृतिक केंद्र में कार्यक्रम।
- 11 नवंबर : राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह मुख्य कार्यक्रम एफआरआई में, शाम को गढ़ी कैंट स्थित सांस्कृतिक केंद्र में कार्यक्रम।
