National Winter Games 2025: भारतीय ओलंपिक संघ ने जनवरी माह में होने वाले राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को देने की मंजूरी दे दी है।
![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/11/image-54.png)
देहरादून: उत्तराखंड के औली में आगामी 29 जनवरी से 2 फरवरी तक राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में पर्यटन विभाग, विंटर गेम्स एसोसिएशन, गढ़वाल मंडल विकास निगम और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक हाल ही में देहरादून में आयोजित की गई।
विंटर गेम्स एसोसिएशन के सचिव अजय भट्ट ने बताया कि पर्यटन विभाग और विंटर गेम्स एसोसिएशन के संयुक्त प्रयासों से औली में सीनियर राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें स्कीइंग के विभिन्न श्रेणियों, जैसे अल्पाइन सलालम, जाइंट सलालम, स्नो बोर्डिंग और स्की माउंटेनिंग की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी।
29 जनवरी से दो फरवरी तक औली में सीनियर राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिताएं होंगी। विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्षमणी व्यास, संरक्षक लक्ष्मण मेहता, विकेश डिमरी, पर्यटन अधिकारी चमोली बृजेश पांडे, किशोर डिमरी, ओलंपिक एसोसिएशन के शिवा केशवन बैठक में वर्चुअली जुड़े।
इस आयोजन को लेकर सभी ने अपनी सहमति दी और औली में खेलों के सफल आयोजन के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।
उम्मीद जताई जा रही है कि यदि मौसम सहयोग करता है, तो देशभर के स्कीइंग खिलाड़ी औली के खूबसूरत ढलानों पर अपना कौशल दिखाने के लिए एकत्रित होंगे।