
हल्द्वानी, 21 जुलाई, 2025: उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई जगहों पर खतरनाक स्थिति बनी हुई है। नैनीताल जिले के चोरगलिया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब उत्तर प्रदेश के पर्यटकों की एक फॉर्च्यूनर कार उफनते शेरनाले के तेज बहाव में बह गई। कार में 10 लोग सवार थे, जिन्हें स्थानीय मजदूरों और पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यह घटना हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर स्थित शेरनाले में देर रात करीब 12:30 बजे हुई।जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी यह पर्यटक अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे।स्थानीय लोगों और मजदूरों ने कार चालक को नाला पार न करने की चेतावनी दी थी, लेकिन चालक ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए कार को उफनते नाले में उतार दिया।पानी का बहाव इतना तेज था कि कार तुरंत बहने लगी।
कार कुछ दूर बहने के बाद एक बड़े पत्थर से टकराकर अटक गई, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। इस बीच, कार में सवार सभी पर्यटक किसी तरह कार की छत पर चढ़ने में कामयाब हो गए और मदद के लिए पुकारने लगे। घटना की सूचना मिलते ही चोरगलिया थाना प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय मजदूरों की मदद से एक साहसी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी 10 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना में कुछ पर्यटकों को मामूली चोटें भी आई हैं।
थाना प्रभारी राजेश जोशी ने बताया कि नाले के पास चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद लोग खतरा मोल ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब भी नाले में पानी का स्तर बढ़ता है, तो वहां पुलिस की तैनाती की जाती है। गौरतलब है कि शेरनाले में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है।
पहाड़ों पर पिछले 24 घंटों से हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों के नदी-नाले उफान पर हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बरसात के मौसम में बेवजह घरों से बाहर न निकलें और नदी-नालों से दूर रहें। भारी बारिश की आशंका के चलते जिले के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।