![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/12/image-63-1024x576.png)
देहरादून: उत्तराखंड में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया है, लेकिन दिन में चटक धूप खिलने के बावजूद रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सप्ताह भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है, जिससे रातें और अधिक सर्द हो सकती हैं।
एक दिसंबर से अब तक के तापमान के अनुसार, दून में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है, और पिछले चार दिन से यह तापमान 5 डिग्री से भी नीचे बना हुआ है। इसके परिणामस्वरूप दिन के मुकाबले रात में ठंड अधिक महसूस हो रही है, साथ ही सर्द हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं।मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है, हालांकि ठंड का प्रकोप बना रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन कोहरा छाने की आशंका है। इसके बाद शीतलहर लोगों को परेशान करेगी। 17 दिसंबर से तापमान में और कमी आएगी साथ ही शीतलहर चलने की चेतावनी भी है। इसके कारण आने वाले दिनों में ठंड अभी और परेशान करेगी।
बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड, उर्वशी धारा सहित झरने भी जम गए, तापमान माइनस 11 तक पहुंचा
बदरीनाथ धाम में इन दिनों बर्फबारी तो नहीं हो रही है, लेकिन कड़ाके की ठंड ने पर्यटकों और श्रद्धालुओं को परेशान कर दिया है। यहां सुबह और शाम को हाड़कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। विशेषकर उर्वशी धारा सहित धाम के झरने पूरी तरह से जम गए हैं। शीतलहर के कारण धाम में तापमान माइनस 11 डिग्री तक गिर गया है, जिससे नलों और नालियों का पानी भी जम रहा है।
इस समय धाम में मास्टर प्लान के कार्य जारी हैं, और यहां आईटीबीपी, पुलिस और बीकेटीसी के कर्मचारी तैनात हैं। धूप खिलने पर कुछ राहत मिल रही है, लेकिन शाम होते ही ठंड इतनी बढ़ जाती है कि बाहर खड़ा रहना भी मुश्किल हो रहा है। इस कड़ी ठंड के कारण बदरीनाथ धाम में रहने और यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को खास एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।