![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/08/image-53-1024x657.png)
देहरादून: प्रदेश के पर्वतीय जिलों में सोमवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, अन्य जिलों में भी तेज बारिश के दौर के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में लगातार भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में दिन और रात के समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।