
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली है।मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी 5 अक्टूबर से अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। आज हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
कल के लिए ऑरेंज अलर्ट
सोमवार को मौसम का मिजाज और बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून और हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके मद्देनजर इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है।
राजधानी देहरादून का मौसम
राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। शाम या रात के समय हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार को देहरादून में दिन में तेज धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल मंडराने लगे और कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई।
प्रशासन और जनता के लिए सलाह
मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रखा है। लोगों से अपील की गई है कि वे पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों की यात्रा करने से बचें। किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि का भी खतरा बना हुआ है।