![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/11/image-69.png)
कर्णप्रयाग (उत्तराखंड): कर्णप्रयाग की देवतोली निवासी अंजू सती, जिन्होंने दो माह पहले मिसेज उत्तराखंड का खिताब जीता था, अब मिसेज इंडिया कांटेस्ट के फाइनल में पहुंच गई हैं। अंजू सती 21 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के मिसेज इंडिया कांटेस्ट में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस कांटेस्ट के फाइनल में देशभर के 29 राज्यों की महिलाएं हिस्सा लेंगी और मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री उपस्थित रहेंगी। यह प्रतियोगिता महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था ‘प्राइड ऑफ इंडिया’ द्वारा आयोजित की जा रही है।
अंजू सती ने बताया कि वह इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियों की वीडियो संस्था को भेज रही हैं। वीडियो के आधार पर उन्हें अतिरिक्त अंक भी मिलेंगे।
कांटेस्ट का फाइनल 19 से 21 दिसंबर तक दिल्ली के पश्चिम बिहार में होगा, जिसमें साक्षात्कार, टैलेंट राउंड और रैंप वॉक राउंड होंगे। अंजू सती ने बताया कि वह इन सभी राउंड्स के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रही हैं और खासतौर पर उत्तराखंड की संस्कृति और पारंपरिक पहनावे को प्रमुखता से प्रदर्शित करेंगी।
इस उपलब्धि पर अंजू सती के परिवार और उत्तराखंडवासियों में खुशी की लहर है, जो उन्हें राष्ट्रीय मंच पर सफलता की शुभकामनाएं भेज रहे हैं।