![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2025/01/image-63-1024x576.png)
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के नॉकआउट चरण में 11 जनवरी को खेले गए दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों ने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर दिया। पहले मैच में कर्नाटक ने बड़ौदा को 5 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि दूसरे मुकाबले में महाराष्ट्र ने पंजाब को 70 रनों के बड़े अंतर से मात दी।
कर्नाटक की करीबी जीत में चमके देवदत्त पड्डिकल और गेंदबाजों का दम
वडोदरा के मैदान पर कर्नाटक और बड़ौदा के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल में रोमांच अंतिम ओवर तक बरकरार रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 281 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल ने 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि अनीश केवी ने 52 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर शाश्वत रावत ने 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। बड़ौदा की पूरी पारी 49.5 ओवर में 276 रनों पर सिमट गई और उन्हें 5 रनों की हार का सामना करना पड़ा। कर्नाटक की ओर से वाशुकी कौशिक, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिलाष शेट्टी और श्रेयस गोपाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए।
महाराष्ट्र की एकतरफा जीत, अर्शीन कुलकर्णी का शानदार शतक
दूसरे क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र ने पंजाब को एकतरफा मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए। अर्शीन कुलकर्णी ने 107 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली, जबकि अंकित बावने (60 रन) और निखिल नाइक (52 रन) ने भी अहम योगदान दिया।
276 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 79 रन तक पहुंचते-पहुंचते उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। अंततः पंजाब की पूरी टीम 44.4 ओवर में 205 रन बनाकर सिमट गई और महाराष्ट्र ने 70 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। गेंदबाजी में महाराष्ट्र के लिए मुकेश चौधरी ने 3 विकेट चटकाए, जबकि प्रदीप दाडे ने 2 विकेट लेकर पंजाब की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।
सेमीफाइनल की तस्वीर साफ
कर्नाटक और महाराष्ट्र की शानदार जीतों के साथ विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल मुकाबले और भी रोमांचक होने वाले हैं। कर्नाटक और महाराष्ट्र ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से साबित कर दिया कि ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं। क्रिकेट प्रशंसकों को अब सेमीफाइनल मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार है।