![](https://tv10india.com/wp-content/uploads/2024/12/image-155-1024x576.png)
मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी का शानदार प्रदर्शन
भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में अद्भुत प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी शानदार पारियों के बावजूद टीम इंडिया को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई। जायसवाल ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए, लेकिन वह शतक में तब्दील नहीं कर पाए।
पहली पारी में ठोके 82 रन
यशस्वी ने पहली पारी में 82 रन की लाजवाब पारी खेली। रन आउट होने की वजह से उनका शतक अधूरा रह गया। दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिला और भारतीय टीम केवल 155 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में जायसवाल का विकेट पैट कमिंस ने लिया।
60 साल बाद दोहराया ऐतिहासिक कारनामा
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यशस्वी ने ऐसा कमाल किया जो पिछले 60 सालों में कोई विदेशी बल्लेबाज नहीं कर सका। उन्होंने दोनों पारियों में 80 से अधिक रन बनाए, और ऐसा करने वाले वह केवल तीसरे विदेशी बल्लेबाज बन गए। इससे पहले 1925 में हर्बर्ट सटक्लिफ और 1964 में हनीफ मोहम्मद ने इस मैदान पर यह कारनामा किया था।
जबरदस्त फॉर्म में हैं यशस्वी
23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 1478 रन बनाए, जिनमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। उनका यह फॉर्म उन्हें भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार करता है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वह तेजी से रन बनाने और जरूरत पड़ने पर क्रीज पर टिकने की कला में माहिर हैं। चौथे टेस्ट में उन्होंने अपनी काबिलियत का एक और बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
यशस्वी जायसवाल का यह प्रदर्शन न केवल भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए उम्मीद जगाता है, बल्कि मेलबर्न में उनके रिकॉर्ड ने उन्हें इतिहास के पन्नों में अमर कर दिया है।