देहरादून: | TV10 India
उत्तराखंड अगले दो वर्षों में दो बड़े धार्मिक आयोजनों का साक्षी बनने जा रहा है। 2026 में विश्व की सबसे बड़ी पैदल धार्मिक यात्रा नंदा देवी राजजात यात्रा आयोजित होगी, जबकि 2027 में हरिद्वार में अर्धकुंभ मेला होने जा रहा है। इन दोनों भव्य आयोजनों को लेकर धामी सरकार ने अभी से कमर कस ली है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को राज्य सचिवालय में नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए और यात्रा मार्ग, सुरक्षा, परिवहन, चिकित्सा सुविधा और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
क्या है नंदा देवी राजजात यात्रा?
हर 12 साल में आयोजित होने वाली यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को भी दर्शाती है। इस यात्रा को ‘हिमालय का महाकुंभ’ कहा जाता है।
यह यात्रा चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पास नौटी गांव से शुरू होती है और रहस्यमयी रूपकुंड होते हुए होमकुंड में संपन्न होती है। कुल दूरी लगभग 280 किलोमीटर होती है, जिसे श्रद्धालु पैदल तय करते हैं।
पिछली यात्रा 2014 में हुई थी
आखिरी बार यह यात्रा 2014 में आयोजित हुई थी। अब 2026 में इसे फिर से आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां सरकार ने शुरू कर दी हैं।
आस्था और संस्कृति का संगम
नंदा देवी यात्रा में हजारों श्रद्धालु देश-विदेश से भाग लेते हैं। यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ मां नंदा को विदा किया जाता है। मान्यता है कि यह यात्रा क्षेत्र में सुख, समृद्धि और शांति लाती है।
हर 12 साल में होती है नंदा राजजात यात्रा: नंदा देवी राजजात यात्रा का नेतृत्व चार सींग वाला मेढ़ा (चौसिंग्या खाड़ू) करता है. इसके साथ नंदा देवी मंदिर के रावल या मुख्य पुजारी होते हैं, जो देवी की चांदी की मूर्ति रखते हैं. इस यात्रा से जुड़ी नंदा देवी लोकजात यात्रा भी हर साल आयोजित की जाती है. नंदा देवी राजजात यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक परंपरा भी है जो पीढ़ियों से चली आ रही है. इस यात्रा में शामिल होने लोग देश-विदेश से पहुंचते हैं. पूरे रास्ते मां नंदा से जुड़े भजन-कीर्तन करती मंडलियां थकान का एहसास नहीं होने देती हैं. ऐसी मान्यता है कि नंदा राजजात यात्रा क्षेत्र में समृद्धि और आशीर्वाद लाती है.
करीब 3 हफ्ते में चलते हैं 280 किलोमीटर: नंदा राजजात यात्रा चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पास नौटी गांव से शुरू होती है. पहले दिन यात्रा नौटी से इड़ा बधानी पहुंचती है. दूसरे दिन यात्रा इड़ा बधानी से नंदकेसरी तक पहुंचती है. दूसरे दिन नंदकेसरी में रात्रि विश्राम होता है. तीसरे दिन यात्रा नंदकेसरी से फल्दिया पहुंचती है. चौथे दिन फल्दिया से मुंडोली तक की यात्रा होती है. पांचवें दिन यात्रा मुंडोली से वान पहुंचती है.
होमकुंड में संपन्न होती है यात्रा: 6वें दिन नंदा राजजात यात्रा वान से बेदिनी बुग्याल पहुंचती है. 7वें दिन बेदिनी बुग्याल से यात्रा पाथर नाचौनी तक पहुंच जाती है. ये खड़ी चढ़ाई वाला मार्ग है. 8वें दिन पाथर नचौनी से भगवाबासा पहुंचकर रात्रि विश्राम होता है. यहां से उच्च हिमालय शुरू हो जाता है. 9वें दिन भगवाबासा से नंदा राजजात यात्रा रूपकुंड और यहां से शिला समुंदर तक पहुंचती है. रूपकुंड रहस्यों से भरा स्थान है. 10वें दिन शिला समुंदर से होमकुंड पहुंचकर यात्रा संपूर्ण होती है. 11वें दिन से 19वें दिन तक वापसी होती है.
इसलिए होती नंदा राजजात यात्रा: नंदा देवी राजजात यात्रा पौराणिक कथा पर आधारित है. ये कथा महाभारतकालीन है. पौराणिक कथानुसार भगवान विष्णु की बहन नंदा देवी का विवाह शाहसुर नामक राक्षस राजा से हुआ था. शाहसुर एक क्रूर और अत्याचारी शासक था. लोग उसके अत्याचारों से त्रस्त थे.
मां नंदा के प्रति आभार जताते हैं: नंदा देवी प्रजा की पीड़ा को सहन नहीं कर पाईं. उन्होंने भगवान विष्णु से मदद मांगी. नंदा देवी के आग्रह पर भगवान विष्णु ने ऋषि का वेश धारा. ऋषि वेश धारी भगवान विष्णु ने शाहसुर को युद्ध की चुनौती दी. इस तरह शाहसुर का अंत हुआ. अब नंदा देवी ने प्रजा के लिये हिमालय में रहना शुरू कर दिया. इस तरह नंदा देवी राजजात यात्रा उत्तराखंड के लोगों के लिए मां नंदा के प्रति उनकी सुरक्षा के लिए आभार व्यक्त करना है.
Uttarakhand: उत्तराखंड के करीब पांच लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई…
राजस्थान की पवित्र धरती पर जन्म लेने वाली भक्त कर्माबाई को लोग "मारवाड़ की मीरा"…
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में अवैध मदरसों को लेकर एक्शन मोड में हैं।…
हल्द्वानी: सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन ने सोमवार को…
एक बार की बात है, जब अर्जुन तीर्थ यात्रा के दौरान दक्षिण भारत के पवित्र…
देहरादून। पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में एलिवेटेड रोड का निर्माण के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन…