पौड़ी: मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास स्थित कैंप कार्यालय में उच्च अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में देहलचौरी बस हादसे में घायलों को जिला अस्पताल में सही उपचार न मिलने की शिकायत पर सीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने डीएम पौड़ी से मामले की विस्तृत रिपोर्ट तुरंत तलब की और लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आपातकालीन स्थितियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि:
मुख्यमंत्री ने बस हादसे के कारणों की जांच करने और इसमें परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि हादसे के जिम्मेदार किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम धामी ने बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तुरंत उपलब्ध कराने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इस मदद में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए, और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहयोग दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं का मजबूत नेटवर्क सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हर नागरिक को बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए, और इसके लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
मुख्यमंत्री धामी का यह कदम यह संकेत देता है कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं और आपातकालीन प्रबंधन में लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में कार्रवाई और सुधार से उत्तराखंड की जनता को एक बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली का लाभ मिलेगा।
नई दिल्ली:फैटी लिवर की समस्या आज के समय में एक आम स्वास्थ्य समस्या बनती जा…
AMIT SHAH UTTARAKHAND VISIT: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का 26 अप्रैल को…
मसूरी: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मसूरी आईएएस प्रोफेशनल कोर्स फेज-वन के…
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। आज शुक्रवार से आगामी…
मसूरीः पानी वाला बैंड के पास सुबह एक बस रोड पर पलट गई। सूचना पर…
Uttarakhand Cabinet Decision: धामी कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में कृषि से संबंधित योजनाओं को लेकर…