IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पांच मैचों की T20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें पहले ही अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुकी हैं। इन टीमों में ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपने दम पर किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। सीरीज का पहला मुकाबला ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए कोलकाता पहुंच चुकी हैं। आइए जानते हैं, टीम इंडिया का इस मैदान पर अब तक का T20 रिकॉर्ड कैसा रहा है।
ईडन गार्डन्स में भारतीय टीम का T20 रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम ने यहां अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 6 में जीत दर्ज की और सिर्फ एक बार हार का सामना किया। खास बात यह है कि भारत ने यहां 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार मैच गंवाया था। यह मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला गया था, जिसमें टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
साल 2011 के बाद से टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स में लगातार 6 T20 मैच जीते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के इस मैदान पर अब तक यही एकमात्र T20 मुकाबला हुआ है।
टी20 फॉर्मेट में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 24 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 13 बार भारत विजेता रहा है, जबकि 11 बार इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। पिछला मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में हुआ था, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से मात दी थी। उस मैच में अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए थे।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान एक बार फिर रोमांचक मुकाबले का गवाह बनने वाला है। भारत अपने घरेलू मैदान पर जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा, जबकि इंग्लैंड पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगा। कौन रहेगा इस मुकाबले में हावी, यह देखना दिलचस्प होगा!
उत्तराखंड: सीएम धामी बोले- UCC लागू कर अपना वादा पूरा किया, सभी को मिलेगा समानता…
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा का बजट को लेकर आया ये बयान, टैक्स रिलीफ पर जानें…
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन…
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे…
देहरादून: उत्तराखंड राजभवन में इस साल वसंतोत्सव का आयोजन 7 से 9 मार्च के बीच…
CM Yogi Adityanath in Uttarakhand:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड पहुंच गए हैं। वह अपने…