नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने किसानों और युवाओं के मुद्दों पर जोर देते हुए सरकार के किए वादों पर सवाल खड़े किए।
डिंपल यादव ने कहा, ”हमारा देश कृषि प्रधान है और ऐसे में अगर हम युवाओं और किसानों के लिए कुछ कर नहीं पा रहे, तो इसका मतलब है कि हम अपने फर्ज से डगमगा रहे हैं।” उन्होंने सवाल किया, ”सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? बजट में किसानों के लिए क्या किया गया? उत्तर प्रदेश को क्या मिला? क्या बीते 10 वर्षों में एक भी मंडी तैयार की गई? क्या जीएसटी में कोई राहत दी गई?”
सपा सांसद ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पूरा देश इस समय चौकीदारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि आवारा मवेशियों के आतंक की वजह से लोग सो नहीं पा रहे क्योंकि मवेशियों की बढ़ती संख्या की वजह से लोगों को अपने खेतों की रक्षा के लिए रात भर जागना पड़ता है। डिंपल यादव ने पूछा, ”क्या केंद्रीय बजट में इस समस्या से निपटने के लिए कोई व्यवस्था तैयार की गई है?”
डिंपल यादव का केंद्र पर हमला: किसानों की आत्महत्या और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बजट चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, ”वर्ष 2020 और 2021 में किसान आंदोलन के दौरान 700 किसानों की मौत हो गई। इसके अलावा, 2014 से 2022 के बीच एक लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली। किसान बीमा योजना का लाभ कितने किसानों को मिला? अर्थव्यवस्था चरमरा रही है और महंगाई बढ़ रही है।”
डिंपल यादव ने युवाओं की समस्या पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, ”सरकार ने युवाओं से रोजगार का वादा किया था लेकिन आज युवा दुखी हैं। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और अग्निपथ जैसी योजनाओं से उनका मनोबल गिर रहा है। सरकार ने जाति जनगणना और महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर आंखें मूंदी हुई हैं। सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए क्या व्यवस्था की है?”
स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बजट की आलोचना
डिंपल यादव ने स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बजट की भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बजट में कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। ”स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आवंटित किया गया बजट देश के सकल घरेलू उत्पाद का 1.9 फीसदी है, जो कि बहुत कम है।” सपा सांसद ने कहा कि सरकार को इन सब बातों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
वेल्लोर सांसद ने बीड़ी फैक्टरियों के कामगारों की समस्या को उठाया
वेल्लोर के सांसद एम कथिर आनंद ने बीड़ी फैक्टरियों में काम करने वाले कामगारों की समस्या को उठाया। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर महिलाएं हैं। कथिर आनंद ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि बीड़ी फैक्टरियों में काम करने वाले कामगारों की दिहाड़ी बढ़ाई जाए।
राजीव प्रताप रूडी का बयान: ‘सर्पदंश से हर वर्ष 50 हजार मौतें, बिहार सबसे ज्यादा प्रभावित’
बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के दौरान देश में सर्पदंश के मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, ”हर वर्ष देश में 30 से 40 लाख लोग सर्पदंश का शिकार होते हैं, जिनमें से 50 हजार लोगों की मौत हो जाती है। यह दुनिया में सबसे अधिक है।”
रूडी ने कहा कि बिहार गरीबी और प्राकृतिक आपदाओं के मामले में सबसे पिछड़ा हुआ राज्य है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इनमें से कई मौतों को रोका जा सकता था। राजीव प्रताप रूडी ने कहा, ”मौसम परिवर्तन की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और इस वजह से सर्पदंश की घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है।”
सांसद ने सरकार से आग्रह किया कि सर्पदंश के मामलों को रोकने और प्रभावित लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
संसद अपडेट: कन्याकुमारी सांसद ने आयुष्मान योजना का मूल्यांकन करने की मांग की, भठिंडा सांसद ने आईसीडीएस में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया
लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के दौरान कन्याकुमारी से सांसद विजय वसंत ने आयुष्मान भारत योजना के मूल्यांकन की बात की। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि इस योजना का फिर से मूल्यांकन किया जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि स्वास्थ्य सुरक्षा कवरेज पूरी तरह से कवर की जा रही है। वसंत ने स्वास्थ्य सुरक्षा में सुधार की भी बात की और इसे प्राथमिकता देने की आवश्यकता जताई।
वहीं, भठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर ने पंजाब में एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) में भ्रष्टाचार को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी संस्थाओं के जरिए फर्जी लाभार्थियों को सहायता प्रदान की जा रही है और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। उनके इस आरोप ने संसद में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नई बहस छेड़ दी है।
उत्तराखंड: सीएम धामी बोले- UCC लागू कर अपना वादा पूरा किया, सभी को मिलेगा समानता…
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा का बजट को लेकर आया ये बयान, टैक्स रिलीफ पर जानें…
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन…
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे…
देहरादून: उत्तराखंड राजभवन में इस साल वसंतोत्सव का आयोजन 7 से 9 मार्च के बीच…
CM Yogi Adityanath in Uttarakhand:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड पहुंच गए हैं। वह अपने…