देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड एक बार फिर अपने प्राचीन ज्ञान और प्राकृतिक धरोहर को विश्व मंच पर प्रस्तुत करने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया कि प्रदेश सरकार देश की पहली योग नीति लागू करने जा रही है। यह नीति आयुर्वेद और योग को साथ लाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार आयुष टेली-कंसल्टेशन शुरू करने और 50 नए योग एवं वेलनेस केंद्रों की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो-2024 को संबोधित करते हुए इस महत्वपूर्ण घोषणा को साझा किया। उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और इसे राज्य के लिए गौरवपूर्ण अवसर बताया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने पहले ही ‘उत्तराखंड आयुष नीति’ लागू की है, जिससे आयुष आधारित निर्माण, शिक्षा, शोध, और औषधीय पौधों के उत्पादन को बढ़ावा मिला है।
सीएम धामी ने बताया कि योग नीति का मुख्य उद्देश्य योग और आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना और इसे एक संगठित ढांचे में लाकर स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना है। उन्होंने केंद्र सरकार से अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना का अनुरोध किया, जो प्रदेश में आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभा सकता है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में आयुर्वेद और योग को भारत की प्राचीन विरासत बताते हुए इसे वैश्विक मंच पर और अधिक मजबूत करने की बात कही। उनका कहना है कि इन पद्धतियों का प्रचार-प्रसार न केवल देशवासियों के स्वास्थ्य में सुधार करेगा, बल्कि आयुर्वेद और योग को एक वैश्विक ब्रांड बनाने में भी मदद करेगा।
आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने उत्तराखंड को आयुर्वेद का आदर्श राज्य बताया और कहा कि हिमालय की जड़ी-बूटियां आयुर्वेद की आधारशिला हैं। इसके साथ ही केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने आयुर्वेद में तकनीक, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, के उपयोग पर जोर दिया।
यह सम्मेलन आयुर्वेद के क्षेत्र में ज्ञान साझा करने, शोध कार्यों को बढ़ावा देने, और वैश्विक व्यापार के नए अवसर उत्पन्न करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। उत्तराखंड सरकार की यह पहल न केवल राज्य की पहचान को नई ऊंचाई देगी, बल्कि पूरे देश के लिए योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक कदम साबित होगी।
नई दिल्ली:फैटी लिवर की समस्या आज के समय में एक आम स्वास्थ्य समस्या बनती जा…
AMIT SHAH UTTARAKHAND VISIT: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का 26 अप्रैल को…
मसूरी: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मसूरी आईएएस प्रोफेशनल कोर्स फेज-वन के…
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। आज शुक्रवार से आगामी…
मसूरीः पानी वाला बैंड के पास सुबह एक बस रोड पर पलट गई। सूचना पर…
Uttarakhand Cabinet Decision: धामी कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में कृषि से संबंधित योजनाओं को लेकर…