देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. रविवार को उन्होंने देहरादून स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का दौरा किया और प्रदेश भर में बारिश से हुए नुकसान और आपदा प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली समेत कई प्रभावित जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि मानसून की अवधि में सभी अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे और फील्ड में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे.
चारधाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित, श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता
भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सरकार ने एहतियात के तौर पर चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए स्थगित कर दिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्गों पर फंसे श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी, दवाइयां और अन्य आवश्यक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा है.
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य तेज
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र में बादल फटने की घटना पर मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस घटना में कई मजदूरों के लापता होने की खबर है, जिनमें से कुछ को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग में एक वाहन दुर्घटना में लापता लोगों की तलाश भी युद्धस्तर पर जारी है.
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को संवेदनशील और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द यातायात के लिए खोलने और आवश्यक स्थानों पर जेसीबी और अन्य उपकरणों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा.
गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष निर्देश
आपदा की इस घड़ी में गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी मुख्यमंत्री ने विशेष निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से सितंबर तक प्रसव वाली महिलाओं का डेटाबेस तैयार करने को कहा है, ताकि उन्हें समय पर सुरक्षित अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके.
मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 'ऑपरेशन कालनेमि' ने न केवल देवभूमि में हलचल…
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को…
रामनगर। विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरे के दौरान उनकी…
देहरादून: उत्तराखंड में 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साधु-संतों और…
देहरादून। देहरादून जिला न्यायालय परिसर में अब केवल अधिवक्ता ही वकीलों की निर्धारित वेशभूषा, यानी सफेद…
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून स्थित अपने सरकारी आवास से…