सीएम पुष्कर सिंह धामी आज किच्छा दौरे पर हैं. सीएम धामी ने सैटेलाइट एम्स का निरीक्षण किया और मजदूरों से हालचाल जाना.
रुद्रपुर:आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किच्छा पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन सैटेलाइट एम्स का निरीक्षण किया और वहां काम कर रहे मजदूरों से बातचीत की। सीएम ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से किच्छा चीनी मिल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने निर्माणधीन एम्स सैटेलाइट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता युक्त निर्माण करने के निर्देश दिए और सैटेलाइट एम्स में काम कर रहे मजदूरों से उनका हालचाल जाना. इसके बाद वह किच्छा गांधी मैदान की ओर रवाना हुए.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग पर केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को एक और एम्स की सौगात दी गई थी, जिसके बाद युद्धस्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि अब इलाज के लिए लोगो को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि 2025 तक किच्छा एम्स में इलाज शुरू हो जाएगा.
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, किच्छा विधायक तिलक राज बहेड़ और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीएम का भव्य स्वागत किया गया।
देहरादून: साउथ के मेगास्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी वार्षिक आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। हाल ही…
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली से लौटने के बाद सचिवालय स्थित उनके…
रामायण के पन्नों में किष्किंधा के पराक्रमी राजा बाली का वर्णन एक ऐसे योद्धा के…
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दून विश्वविद्यालय में भारतीय सामाजिक विज्ञान संस्थान संघ…
बहुत समय पहले की बात है, दक्षिण भारत के विद्यानगर में दो ब्राह्मण रहते थे।…
यह कथा सच्ची भक्ति और ईश्वर के अपने वचन के प्रति असीम निष्ठा की है।…