नगर आयुक्त के निर्देश के बाद कंपनी ने कार्यशैली में किया सुधार
देहरादून। नगर आयुक्त की चेतावनी के बाद कंपनी एक्शन में है। वार्डों में कूड़ा उठान लगातार दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही कंपनी के अधिकारी खुद फील्ड में उतरकर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
पिछले सप्ताह नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कंपनी (सनलाइट, वाटरग्रेस, इकॉन ज्वाइंट वेंचर) कंपनी को संचालित 47 वार्डों में कूड़ा उठान व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही कंपनी एक्शन मोड पर काम कर रही है। कंपनी के अधिकारी भी फील्ड में उतरकर फीडबैक ले रहे हैं। जहां उन्हें व्यवस्था ठीक नहीं मिल रही है। वहां तत्काल व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है।
उनका कहना है कि अब लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही कूड़ा उठान में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर भी लगाम लगाई जाएगी।
इसके अलावा कंपनी अपने वाहनों की भी लोकेशन ट्रेस कर रहा है ताकि कूड़ा उठान व्यवस्था में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आए।
जिन स्थानों के डस्टबिन कूड़े से भर जाएंगे, उसकी सूचना उस स्थान के आसपास मौजूद चालक को दी जाएगी।
–––
47 वार्डों में सनलाइट, इकॉन, वाटरग्रेस की ज्वाइंट वेंचर कंपनी काम कर रही है। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर हम सजग और प्रतिबद्ध है। कंपनी इससे कोई समझौता नहीं करेगी। कुछ अराजक लोगों के कारण शहरवासियों को समस्या आ रही हैं। जिसे दूर किया जा रहा है। – विशांत चौधरी, प्रोजेक्ट मैनेजर, इकॉन वाटरग्रेस
––––
कूड़ा फेंकने वालों का होगा चालान
नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर अब सड़कों पर या इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों का चलान होगा। कंपनी के अधिकारियों करना है कि नगर आयुक्त के इस निर्णय का शहरवासियों के साथ ही कंपनी को भी काफी लाभ होगा। इससे शहर को साफ सुथरा बनाएं रखने में भी मदद मिलेगी।
–––
जीपीएस से होगी वाहनों की ट्रैकिंग
कंपनी की ओर से कूड़ा उठान में लगे वाहनों में जीपीएस लगाए गए हैं। जिससे वाहनों की ट्रैकिंग हो सकेगी। इससे कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था पहले की तुलना में काफी प्रभावी हुई है। इसके अलावा कंपनी ने नेशविला जीवीपी प्वाइंट्स हटा दिए हैं।
–––
वार्डों में टैग लगाने का काम होगा शुरू
कंपनी की ओर से 26 वार्डों में आरएफआईडी टैग लगाने का काम अगले सप्ताह से शुरू होगा, जिससे कूड़ा प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी। साथ ही सुधार भी आएगा।
–––
कारगी स्टेशन से कूड़े का भार होगा कम
कंपनी की ओर से कारगी के पास स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन से कूड़े को भी कम कर रही है।अब कंपेक्टर कूड़ा लेकर सीधे शीशामबाड़ा प्लांट भेजे जा रहे हैं, जिससे कूड़ा काफी मात्रा में कम हो गया है।
–––
47 वार्डों में ये जेवी कंपनी कर रही काम
नगर निगम की ओर से 47 वार्ड में कूड़ा कलेक्शन का काम एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी को दिया गया है। जिसमें सनलाइट, वाटर ग्रेस और इकॉन शामिल हैं। इन तीनों कंपनियों के पास नगर निगम के अन्य वार्ड भी हैं। जहां यह कूड़ा कलेक्शन का काम कर रही हैं।
नई दिल्ली: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान हनुमान को कलियुग का जाग्रत देवता माना जाता है…
नई दिल्ली: हस्तरेखा शास्त्र में हाथों की लकीरों को भविष्य का दर्पण माना जाता है। इन्हीं…
शास्त्रों और पुराणों के अनुसार, पवनपुत्र हनुमान जी को भगवान श्रीराम से अजर-अमर होने का…
नई दिल्ली: फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूज़र्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार…
Indore: In the seventh match of the Women’s World Cup 2025, South Africa crushed New…
चमोली: उत्तराखंड में मॉनसून की विदाई के बाद भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है।…