उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 2025 की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। कुंभ मेले की तैयारियों के बावजूद बोर्ड ने अपने तय शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया है। दुनिया के सबसे बड़े बोर्ड यूपी बोर्ड की इन परीक्षाओं में इस बार 55 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे।
कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी होगी। इसके बावजूद परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। नकल रोकने के लिए बोर्ड मुख्यालय, मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए ऑनलाइन निगरानी की जाएगी, ताकि परीक्षाएं निष्पक्ष और सुचारू रूप से हो सकें।
परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम दिसंबर 2024 में शुरू होकर जनवरी 2025 तक चलेंगे। बोर्ड के अनुसार, इस बार 27,40,151 छात्र हाईस्कूल की परीक्षाओं में और 26,98,446 छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में शामिल होंगे।
नए सचिव भगवती सिंह ने कहा कि यह उनका पहला बोर्ड परीक्षा आयोजन है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी परीक्षाएं निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ आयोजित होंगी। नकल रोकने के लिए सख्त नीतियां अपनाई जाएंगी, जिससे परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनी रहे।
यूपी बोर्ड ने जनवरी 2025 के पहले सप्ताह तक सभी कक्षाओं का सिलेबस पूरा करने का निर्देश दिया था। 12वीं के प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल जनवरी के दूसरे सप्ताह में और थ्योरी एग्जाम जनवरी के तीसरे सप्ताह में होंगे। 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं जनवरी के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएंगी।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने सभी कक्षाओं को ऑनलाइन संचालित करने का आदेश दिया है। नोएडा और एनसीआर के यूपी बोर्ड स्कूलों के लिए समय पर सिलेबस पूरा करना चुनौतीपूर्ण होगा। इससे छात्रों और शिक्षकों पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है।
यूपी बोर्ड के सचिव ने भरोसा दिलाया है कि परीक्षाएं तय समय पर, व्यवस्थित और निष्पक्ष तरीके से आयोजित होंगी।
उत्तराखंड: सीएम धामी बोले- UCC लागू कर अपना वादा पूरा किया, सभी को मिलेगा समानता…
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा का बजट को लेकर आया ये बयान, टैक्स रिलीफ पर जानें…
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन…
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे…
देहरादून: उत्तराखंड राजभवन में इस साल वसंतोत्सव का आयोजन 7 से 9 मार्च के बीच…
CM Yogi Adityanath in Uttarakhand:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड पहुंच गए हैं। वह अपने…