UTTARAKHAND

हल्द्वानी: उफनते शेरनाले में बही पर्यटकों की कार, स्थानीय लोगों और पुलिस ने 10 लोगों को बचाया

हल्द्वानी, 21 जुलाई, 2025: उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई जगहों पर खतरनाक स्थिति बनी हुई है। नैनीताल जिले के चोरगलिया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब उत्तर प्रदेश के पर्यटकों की एक फॉर्च्यूनर कार उफनते शेरनाले के तेज बहाव में बह गई। कार में 10 लोग सवार थे, जिन्हें स्थानीय मजदूरों और पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

यह घटना हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर स्थित शेरनाले में देर रात करीब 12:30 बजे हुई।जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी यह पर्यटक अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे।स्थानीय लोगों और मजदूरों ने कार चालक को नाला पार न करने की चेतावनी दी थी, लेकिन चालक ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए कार को उफनते नाले में उतार दिया।पानी का बहाव इतना तेज था कि कार तुरंत बहने लगी।

कार कुछ दूर बहने के बाद एक बड़े पत्थर से टकराकर अटक गई, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। इस बीच, कार में सवार सभी पर्यटक किसी तरह कार की छत पर चढ़ने में कामयाब हो गए और मदद के लिए पुकारने लगे। घटना की सूचना मिलते ही चोरगलिया थाना प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय मजदूरों की मदद से एक साहसी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी 10 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना में कुछ पर्यटकों को मामूली चोटें भी आई हैं।

थाना प्रभारी राजेश जोशी ने बताया कि नाले के पास चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद लोग खतरा मोल ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब भी नाले में पानी का स्तर बढ़ता है, तो वहां पुलिस की तैनाती की जाती है। गौरतलब है कि शेरनाले में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है।

पहाड़ों पर पिछले 24 घंटों से हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों के नदी-नाले उफान पर हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बरसात के मौसम में बेवजह घरों से बाहर न निकलें और नदी-नालों से दूर रहें। भारी बारिश की आशंका के चलते जिले के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Tv10 India

Recent Posts

उत्तराखंड: धार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान बनाने के आदेश जारी, हरिद्वार हादसे के बाद सीएम धामी ने दिए निर्देश

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई दुखद घटना से सबक लेते हुए उत्तराखंड सरकार…

23 hours ago

उत्तराखंड समेत बर्फबारी वाले हिमालयी क्षेत्रों में 1 अक्टूबर से होगी जातीय जनगणना, दो चरणों में संपन्न होगी प्रक्रिया

नई दिल्ली/देहरादून: केंद्र सरकार ने देश में लंबे समय से प्रतीक्षित जातीय जनगणना की तारीखों की…

23 hours ago

ऋषिकेश: आरटीओ ऑफिस के पास दर्दनाक हादसा, ट्रक और ट्रोले की भीषण टक्कर से लगी आग; दो चालकों की मौत

ऋषिकेश, 30 जुलाई 2025: बुधवार तड़के ऋषिकेश-हरिद्वार बाईपास मार्ग पर आरटीओ ऑफिस के पास एक दिल…

23 hours ago

Uttarakhand News: प्रमुख धार्मिक स्थलों में भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेषज्ञ करेंगे सर्वेक्षण, दोनों मंडलों के आयुक्त होंगे नोडल अधिकारी

देहरादून: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई दुखद भगदड़ की घटना के बाद, उत्तराखंड सरकार…

24 hours ago

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर सीएम धामी का ऐतिहासिक फैसला: अब ‘अग्निवीर’ करेंगे बाघों की रक्षा, टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में मिलेगी सीधी तैनाती

देहरादून. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अभूतपूर्व…

1 day ago

नाग पंचमी की असली कहानी

प्राचीन काल की बात है। एक बार देवताओं और दानवों ने मिलकर समुद्र मंथन किया।…

2 days ago