एम्स की बहु प्रतीक्षित हेली एंबुलेंस सेवा का इतंजार अब समाप्त होने को है। 29 अक्तूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। एम्स ऋषिकेश देश का पहला सरकारी चिकित्सा संस्थान है जहां हेली एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होगी।
ऋषिकेश: ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बहुप्रतीक्षित हेली एंबुलेंस सेवा का इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। 29 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। एम्स ऋषिकेश देश का पहला सरकारी चिकित्सा संस्थान बनने जा रहा है जहां हेली एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होगी, जो आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ा कदम साबित होगा।
यह सेवा केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से संचालित की जाएगी। इसका उद्देश्य दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की त्वरित पहुंच सुनिश्चित करना है। हर माह इस सेवा के तहत कम से कम 30 उड़ानें आवश्यक होंगी।
गौरतलब है कि 20 सितंबर 2022 को तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इस हेली एंबुलेंस सेवा की घोषणा की थी। लंबे समय से इसके शुरू होने का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन अब यह सेवा शुरू होने जा रही है, जिससे मरीजों को आपातकालीन स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने बच्चों को दिए जाने वाले कुछ कफ सिरप की बिक्री और…
देहरादून: देशभर में इन दिनों प्रतिबंधित कफ सिरप को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की जा…
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा…
पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ के विकास को नई उड़ान मिलने वाली है। नैनीसैनी एयरपोर्ट के उच्चीकरण…
देहरादून: साउथ के मेगास्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी वार्षिक आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। हाल ही…
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली से लौटने के बाद सचिवालय स्थित उनके…