sports news

IND vs ENG टेस्ट सीरीज: इतिहास रचने को तैयार जसप्रीत बुमराह, तोड़ेंगे वसीम अकरम का ‘महान’ SENA रिकॉर्ड!

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आगामी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर शुरू होने वाली यह रोमांचक IND vs ENG टेस्ट सीरीज युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में खेली जाएगी, जबकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे। खास बात ये है कि बुमराह के पास इस सीरीज में एक बहुत बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा, जिससे वह पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम का कीर्तिमान ध्वस्त कर देंगे।

SENA देशों में नंबर-1 एशियाई बनने से करीब जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह, अब SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बनने के बेहद करीब पहुँच गए हैं। मौजूदा समय में यह प्रतिष्ठित रिकॉर्ड पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम के नाम दर्ज है, जिन्होंने SENA देशों में कुल 146 विकेट झटके थे। वहीं, बुमराह के नाम फिलहाल 145 विकेट दर्ज हैं।

सिर्फ 2 विकेट दूर है ऐतिहासिक उपलब्धि:
इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में, बुमराह को यह ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने के लिए सिर्फ 2 विकेटों की दरकार है। इन दो विकेटों के साथ ही वह न सिर्फ वसीम अकरम को पछाड़ देंगे, बल्कि SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन जाएँगे।

150 विकेट के भी करीब बुमराह:
इसके अलावा, बुमराह SENA देशों में 150 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बनने के भी काफी करीब हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 5 विकेट और चटकाने हैं। यह उपलब्धि उनके शानदार टेस्ट करियर में एक और मील का पत्थर साबित होगी।

SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट

टेस्ट क्रिकेट में SENA देशों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 एशियाई गेंदबाज इस प्रकार हैं:

  1. 146 विकेट – वसीम अकरम (पाकिस्तान)
  2. 145 विकेट – जसप्रीत बुमराह (भारत)
  3. 141 विकेट – अनिल कुंबले (भारत)
  4. 130 विकेट – इशांत शर्मा (भारत)
  5. 125 विकेट – मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

जसप्रीत बुमराह का शानदार टेस्ट करियर: इंग्लैंड में भी लाजवाब

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर 2018 में डेब्यू के बाद से ही अविश्वसनीय रहा है। उन्होंने अब तक खेले 45 टेस्ट मैचों की 86 पारियों में कुल 205 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 13 बार उन्होंने एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट (पांच विकेट हॉल) लेने का कारनामा किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन:
इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन भी हमेशा कमाल का रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 14 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में 60 विकेट अपने नाम किए हैं। खासकर इंग्लैंड की धरती पर उनका टेस्ट रिकॉर्ड और भी शानदार है; जहाँ उन्होंने 9 टेस्ट मैच खेलकर 37 विकेट झटके हैं और 2 बार पारी में 5 विकेट लेने का गौरव हासिल किया है।

फैंस को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह न सिर्फ यह रिकॉर्ड तोड़ेंगे, बल्कि भारतीय टीम को जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

Tv10 India

Recent Posts

देहरादून में जल प्रलय: बचाव कार्य जारी, मुख्यमंत्री धामी ने संभाला मोर्चा

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार देर रात हुई विनाशकारी बारिश…

8 hours ago

कर्ण का पूर्वजन्म: सहस्र कवच वाला असुर दंभोद्भवा | महाभारत रहस्य

सतयुग में दंभोद्भवा नामक एक असुर था, जिसे लोग दुरदुंभ भी कहते थे। उसने सहस्त्रों…

1 day ago

केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा आज से फिर शुरू, खराब मौसम बना तो नहीं मिलेगी उड़ान की अनुमति

देहरादून: श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। लगभग तीन महीने तक बंद रहने…

1 day ago

उत्तराखंड भाजपा की नई टीम घोषित: युवा चेहरों पर भरोसा, क्षेत्रीय और जातीय संतुलन साधने पर जोर

 Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2027 में जीत की हैट्रिक…

1 day ago

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, देहरादून समेत चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिसके चलते मौसम विभाग ने…

1 day ago

मॉरीशस के प्रधानमंत्री का उत्तराखंड दौरा संपन्न, मुख्यमंत्री धामी ने दी भावभीनी विदाई

Uttarakhand:मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम उत्तराखंड के अपने चार दिवसीय दौरे के बाद…

1 day ago