UTTARAKHAND

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2025:चारधाम यात्रा से पहले GMVN को बड़ा फायदा, अब तक 2 करोड़ की बुकिंग, बढ़ती मांग ने बढ़ाई उम्मीदें

देहरादून: उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा। यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पर्यटन, पुलिस, स्वास्थ्य और परिवहन विभाग समेत सभी प्रशासनिक इकाइयां तैयारियों में जुटी हैं, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

चारधाम यात्रा के मद्देनजर गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस की भी श्रद्धालु बढ़ चढ़कर बुकिंग करवा रहे हैं. खास बात ये है कि अभी तक दो करोड़ रुपए से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग भी तैयारियों में जुटा हुआ है.

चारधाम यात्रा के कपाट खुलने की तिथियां

30 अप्रैल – गंगोत्री और यमुनोत्री धाम
2 मई – केदारनाथ धाम
4 मई – बदरीनाथ धाम

रजिस्ट्रेशन को लेकर भक्तों में उत्साह

चारधाम यात्रा के लिए 20 मार्च से श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। 23 मार्च की शाम तक 6,07,368 श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं।

चारधाम यात्रा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य और परिवहन विभाग भी अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं।

इस साइट में जाकर कराएं पंजीकरण: अगर आप भी चार धामों के दर्शन करना चाहते हैं तो पहले आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. इसके लिए उत्तराखंड टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php पर जाना होगा. जिसमें तमाम जानकारियां भरनी होगी.

इस बार पंजीकरण का प्रमाणीकरण आधार कार्ड से होगा. जिसके तहत पंजीकरण के दौरान श्रद्धालुओं को अपना आधार का कार्ड विवरण देना होगा. वहीं, कुल पंजीकरणों में से 60 फीसदी पंजीकरण ऑनलाइन होंगे. जबकि, 40 फीसदी ऑफलाइन होंगे. ताकि, यात्रियों को कोई परेशानी न हो.

गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के महाप्रबंधक विशाल मिश्रा ने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जीएमवीएन के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि यात्रा रूट पर जितने भी गेस्ट हाउस हैं, उसको ठीक करने का काम यात्रा शुरू होने से पहले कर लिए जाए. इसके लिए एक टीम भी गठित की गई है, जो गेस्ट हाउस का इंस्पेक्शन करके रिपोर्ट दे रही है.

रिपोर्ट के आधार पर गेस्ट हाउस को अपग्रेड करने का काम चल रहा है. अभी तक 2 करोड़ रुपए से ज्यादा धनराशि की बुकिंग हो चुकी है. जो कि आगे और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बुकिंग कराई है, उनको ये जानकारी भी देने का प्रयास किया जाएगा कि उनको यात्रा के दौरान क्या करना है क्या नहीं करना है.

मिश्रा ने बताया कि जीएमवीएन के जितने भी गेस्ट हाउस हैं, उनमें मॉर्डन फूड के साथ ही पारंपरिक फूड बनाने वाले कूक को रखा गया है. क्योंकि, जो लोग बाहर से आते हैं, वो लोग चाहते है कि उनको उत्तराखंड का पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी मिले. इसलिए उत्तराखंड के पारंपरिक भोजन को भी शामिल किया जा रहा है.

इसके लिए निर्देश दिए गए हैं कि ‘हाउस ऑफ हिमालयाज‘ के जो पारंपरिक फूड के प्रोडक्ट्स हैं, उसको ही खरीदें. जिसके बाद जीएमवीएन के सभी कैंटीन ने पारंपरिक फूड प्रोडक्ट्स खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस पहल से न सिर्फ लोगों को पारंपरिक व्यंजनों का लाभ मिलेगा. बल्कि, हाउस ऑफ हिमालयाज को भी बिजनेस मिलेगा.

परिवहन विभाग की ये है तैयारी: वहीं, चारधाम यात्रा के लिए परिवहन विभाग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. चारधाम यात्रा के परिवहन नोडल अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने अपनी तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है और ज्यादातर काम पूरे कर लिए गए हैं. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट से संबंधित व्यवसायियों (बस, टैंपो ट्रैवलर, मैक्सी, टैक्सी और टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटरों) के साथ हाल ही में एक बैठक की गई थी.

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि चारधाम यात्रा में यात्रियों को अच्छी, सुरक्षित और उचित दरों पर वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. इसके साथ ही इन लोगों का यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए. साथ ही सभी टूर एंड ट्रैवल संचालक अपने यात्रियों का पंजीकरण कराएं. ताकि उनको आसानी से ट्रिप कार्ड बनाकर अपने गंतव्य स्थान तक भेजा जाए.

केदारनाथ और बदरीनाथ में हॉस्पिटल बनकर तैयार: चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों में जुटा हुए है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि पिछले दो सालों से चारधाम यात्रा रूटों पर होने वाले श्रद्धालुओं की मौतों के आंकड़ों में काफी रोकथाम लगी है. चारधाम यात्रा के दौरान लाखों लोगों का इलाज कराया जाता है. हजारों लोगों को हॉस्पिटल में ठीक करते हैं.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही क्रिटिकल कंडीशन वाले मरीजों को एयर एंबुलेंस की सुविधा भी देते हैं. हालांकि, अभी तक बदरीनाथ और केदारनाथ में हॉस्पिटल की कमी थी, लेकिन अब इन धामों में हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है. जिसका आगामी चारधाम यात्रा से संचालन शुरू हो जाएगा.

सीएम धामी बोले- चारधाम यात्रा प्राधिकरण का होगा गठन: वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के तैयारियों की वो खुद समीक्षा कर रहे हैं. चारधाम यात्रा को और व्यवस्थित करने के लिए ‘चारधाम यात्रा प्राधिकरण‘ का गठन करने जा रहे हैं. जो यात्रा को विधिवत संचालित करेगी.

इसके साथ ही चारधाम देवालयों के आसपास के जो स्थान हैं, उसको भी डेवलप करने पर विचार कर रहे हैं. सीएम धामी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बेहतर हो और यात्रा बेहतर ढंग से संचालित हो, इस पर जोर दे रहे हैं. इसके लिए यात्रा शुरू होने से पहले चारधाम यात्रा से संबंधित विभागों की विभागवार समीक्षा की जाएगी.

Tv10 India

Recent Posts

देहरादून में जल प्रलय: बचाव कार्य जारी, मुख्यमंत्री धामी ने संभाला मोर्चा

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार देर रात हुई विनाशकारी बारिश…

12 hours ago

कर्ण का पूर्वजन्म: सहस्र कवच वाला असुर दंभोद्भवा | महाभारत रहस्य

सतयुग में दंभोद्भवा नामक एक असुर था, जिसे लोग दुरदुंभ भी कहते थे। उसने सहस्त्रों…

1 day ago

केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा आज से फिर शुरू, खराब मौसम बना तो नहीं मिलेगी उड़ान की अनुमति

देहरादून: श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। लगभग तीन महीने तक बंद रहने…

2 days ago

उत्तराखंड भाजपा की नई टीम घोषित: युवा चेहरों पर भरोसा, क्षेत्रीय और जातीय संतुलन साधने पर जोर

 Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2027 में जीत की हैट्रिक…

2 days ago

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, देहरादून समेत चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिसके चलते मौसम विभाग ने…

2 days ago

मॉरीशस के प्रधानमंत्री का उत्तराखंड दौरा संपन्न, मुख्यमंत्री धामी ने दी भावभीनी विदाई

Uttarakhand:मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम उत्तराखंड के अपने चार दिवसीय दौरे के बाद…

2 days ago